scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: AbhiRa की ग्रैंड वेडिंग के सामने बॉलीवुड सेलेब्स की रियल शादियां फेल, खर्च हुए करोड़ों!

 ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 1/10

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस सातवें आसमान पर हैं. हर्षद चोपड़ा (डॉक्टर अभिमन्यु बिरला) और प्रणाली राठौड़ (अक्षरा गोयंका) की आखिरकार शादी हो गई. AbhiRa की शादी बीते कई दिनों से शो का सबसे बड़ा हाईलाइट रही. उनकी इस रील शादी की ग्रैंडनेस देख लोगों के होश उड़ गए. मेकर्स ने AbhiRa के वेडिंग ट्रैक पर पानी की तरह पैसा बहाया. 

 ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 2/10

AbhiRa की शादी को लैविश और ग्रैंड दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई. इस शादी के स्केल का आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अक्षरा ने हीरों से जड़ा लहंगा पहना था. जिसकी कीमत 2 लाख 35 हजार बताई गई. मेकर्स बस इतने में नहीं रुके, इस शादी का बजट आपके अनुमान से कहीं ज्यादा है. तो देर किस बात की है जानते हैं AbhiRa की शादी पर कितना खर्च आया.

 ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 3/10

AbhiRa की ड्रीमी वेडिंग में सब कुछ यूनीक था. ये शादी राजस्थान के Samode पैलेस में हुई. ये पैलेस राजस्थान के चर्चित वेडिंग डेस्टिनेशन में शुमार है. खबरों के मुताबिक, AbhiRa की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की शादी से इंस्पायर्ड थी. प्रियंका और निक ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी.
 

Advertisement
 ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 4/10

मेकर्स ही नहीं, चैनल ने भी इस रील शादी को बिग फैट इंडियन वेडिंग बनाने में कसर नहीं छोड़ी. सूत्र बताते हैं कि चैनल चाहता था कि शादी ग्रैंड हो. इससे पहले भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाई गई शादियां भव्य और रॉयल रही हैं. प्रोड्यूसर राजन शाही की टीम शादी ट्रैक के लिए महीने भर लोकेशन तलाशते रही.

 ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 5/10

सुनने में आया है कि चैनल को शादी का खर्च करीबन 2 करोड़ तक आया है. जबकि Samode Palace में 2-3 दिन की डेस्टिनेशन वेडिंग का एवरेज खर्च 30-50 लाख तक होता है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पूरी कास्ट 10 दिनों तक रिसॉर्ट में रुकी थी. उन्हें बेस्ट सूइट दिया गया जिसकी एक रात की कीमत 10-16 हजार थी.

 ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 6/10

सूत्र के अनुसार, शो की बड़ी स्टारकास्ट है. इस वेडिंग सीक्वेंस के लिए हर कोई वहां मौजूद था. अगर सभी चीजों की कीमत को देखा जाए तो ये शादी डेढ़ करोड़ या उससे ऊपर के बजट में ही बैठेगी.

 ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 7/10

दुल्हन बनीं प्रणाली यानी अक्षरा ने जो लहंगा पहना था उसमें अमेरिकन डायमंड लगे हुए थे. सभी टीम मेंबर्स के लिए राजस्थानी पोशाक बनाई गई. इस ड्रीम वेडिंग को अंजाम तक पहुंचाने के लिए Samode Palace ने सारी सुविधाएं दीं. हालांकि उनके चार्ज थोड़े हाई थे.

 ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 8/10

मेकर्स और चैनल ने जिस तरह से AbhiRa की रील शादी पर करोड़ों का खर्चा किया है, इतना तो लोग अपनी रियल शादी में भी नहीं करते. खैर, शादी चाहे करोड़ों के बजट की पड़ी हो, पर फैंस को इससे क्या, उनकी तो स्क्रीन पर ये आलीशान वेडिंग देख बल्ले बल्ले हो गई.

 ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 9/10


सोशल मीडिया पर AbhiRa की शादी की ट्रैक छाया रहा. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज के क्लिप वायरल हुए. AbhiRa की शादी तो फैंस ने देख ली, अब कपल की लाइफ का नया चैप्टर देखने को फैंस बेताब हैं. प्रणाली और हर्षद की जोड़ी, उनकी केमिस्ट्री दमदार है, तभी तो ये फैंस की नंबर 1 पसंद बनी हुई है.

Advertisement
 ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 10/10

राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. ये शो आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. कई बड़े सितारे आए और गए, मगर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का मैजिक कम नहीं हुआ. हिना खान के जाने के बाद शिवांगी जोशी और अब प्रणाली राठौड़... सालों और पीढ़ियों का सफर देख चुका ये शो आज भी हिट है.
 

Advertisement
Advertisement