टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 12 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल ने अपने लम्बे रन में कई ने किरदारों को आते जाते देखा है. लेकिन इसे फैंस की दिलचस्पी और उत्साह कभी कम नहीं हुआ. एक बार फिर शो में नया लीप आ रहा है. इसी के साथ एक नई कहानी भी देखने को मिलेगी.
इस बार 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लव ट्राएंगल देखने को मिलने वाला है. आगे की कहानी में हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत नजर आएंगे. ये कहानी अभिमन्यु, अक्षरा और आरोही नाम के किरदारों के बारे में होगी. आपको हर्षद और प्रणाली के बारे में तो पता ही होगा, लेकिन ये करिश्मा सावंत कौन हैं? चलिए हम बताएं.
करिश्मा सावंत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नई लीड एक्ट्रेस होंगी. करिश्मा की जोड़ी हर्षद चोपड़ा के साथ जमने वाली है. वहीं प्रणाली राठौर उनकी बहन के किरदार में नजर आने वाली हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो के नए प्रोमो में करिश्मा सावंत चुलबुली लड़की के रूप में नजर आ रही हैं. इसमें उनकी एक बहन अक्षरा है. वहीं अभिमन्यु नाम का एक लड़का जो अक्षरा को पसंद करता है. शो में अक्षरा, आरोही और अभिमन्यु का लव ट्रायंगल देखने को मिलने वाला है.
करिश्मा के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं.
करिश्मा सावंत रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं. उन्होंने कई अच्छे फोटोशूट्स कराएं हैं. साथ ही वह महिलाओं की सेफ्टी को लेकर बात करने से पीछे नहीं हटतीं. करिश्मा की तस्वीरों की तुलना शिवांगी जोशी से हो रही है.
करिश्मा सावंत को बचपन से एक्टिंग का शौक है. ये बात उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स से साबित होती है. उन्होंने अपनी नाचते हुए और एक्सप्रेशन देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हुई हैं.