scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

TRP चार्ट से इंडियन आइडल बाहर, ये रिश्ता ने किया टॉप

मोहसिन खान, शिवांगी जोशी, पवनदीप राजन
  • 1/7

इस हफ्ते का टीआरपी चार्ट आ गया है और तमाम विवादों के बाद इंडियन आइडल 12 इस बार लिस्ट से बाहर हो गया है. इस हफ्ते के टीआरपी चार्ट ने स्टार प्लस के पॉपुलर शोज छाए हुए हैं. आइए बताएं किसने किया टॉप और किसने दोबारा मारी लिस्ट में एंट्री.

ये रिश्ता क्या कहलाता है
  • 2/7

राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कमाल करने में लगा हुआ है. टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते इस शो ने टॉप किया है. दिलचस्प बात यह है कि स्टार उत्सव पर शो के पुराने एपिसोड भी साथ ही साथ देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में नायरा और कार्तिक संग हिना खान और करण मेहरा भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. 

गम है किसी के प्यार में
  • 3/7

दूसरे नंबर पर ऐश्वर्या और नील भट्ट स्टारर शो गुम है किसी के प्यार में है. शो में दिखाई जाने वाली विराट और सई की लव स्टोरी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसी के चलते टॉप पर बना हुआ है. पिछले हफ्ते शो नंबर वन पर था.

Advertisement
इमली सीरियल
  • 4/7

सीरियल इमली इस हफ्ते टीआरपी चार्ट पर तीसरे नंबर पर है. इस शो को शुरुआत से ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इस हफ्ते भी इसने कमाल करके दिखाया है. 

रुपाली गांगुली
  • 5/7

लंबे समय से टॉप पर चलने वाला रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमां अब चौथे नंबर पर आ गया है. ये रिश्ता में शादी का सीक्वेंस इस शो को घाटे में डाल गया है. 

साथ निभाना साथिया 2
  • 6/7

इंडियन आइडल 12 को पछाड़ने के बाद सीरियल साथ निभाना साथिया 2 अब टीआरपी चार्ट में पांचवे नंबर पर है. इस शो दर्शक पसंद कर रहे हैं. 

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल
  • 7/7

विवादों से भरे हफ्ते को बिताने के बाद इंडियन आइडल 12 को इस बार टीआरपी चार्ट में कोई जगह नहीं मिली है. बता दें कि आमिर कुमार की बात से शुरू हुए विवाद ने काफी बड़ा रूप ले लिया है और दर्शक इस शो की निंदा कर रहे हैं. 

फोटोज: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement