scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बर्थडे पर युविका चौधरी का रोमांटिक अंदाज, पति प्रिंस को KISS करते हुए दिखीं

युविका और प्रिंस
  • 1/8

बिग बॉस फेम युविका चौधरी 2 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मिडनाइट सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की है. 

युविका
  • 2/8

बिग बॉस फेम युविका चौधरी 2 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मिडनाइट सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की है. 

युविका और प्रिंस
  • 3/8

इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में वो पति प्रिंस नरूला को किस करती दिख रही हैं. साथ में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं. 
 

Advertisement
युविका और प्रिंस
  • 4/8

फोटोज में युविका ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं. ओपन हेयर के साथ उन्होंने अपना लुक काफी सिंपल रखा. वो इस लुक में स्टनिंग लग रही थीं. युविका की सोशल मीडिया अच्छी फैन फॉलोइंग है.

युविका
  • 5/8


युविका की इस पोस्ट पर फैंस और कई सितारें उन्हें विश कर रहे हैं. माही विज ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी जान. श्वेता पंडित ने लिखा- हेप्पी बर्थडे युवी. पवित्रा पुनिया ने भी उन्हें विश किया है.    

युविका और प्रिंस
  • 6/8

बता दें कि युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी के मोस्ट फेमस कपल हैं. दोनों की जोड़ी शानदार है. बिग बॉस के घर से उनके बीच प्यार हुआ और आज कपल खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहा है.

युविका और प्रिंस
  • 7/8

12 अक्टूबर, 2018 को युविका और प्रिंस शादी के बंधन में बंधें. दोनों की शादी मुंबई में हुई. ये शादी काफी चर्चा में रही. उनकी वेडिंग के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

युविका और प्रिंस
  • 8/8


फोटोज- युविका चौधरी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement