scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'तुम्हारे पैर देखना चाहता हूं, टी-शर्ट भी उतारो', कास्टिंग काउच पर BB OTT फेम जीशान खान का खुलासा

जीशान खान
  • 1/10

टीवी एक्टर जीशान खान बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में जीशान खान ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की. 
 

जीशान खान
  • 2/10

जीशान खान ने बताया कि एक अच्छे प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया और फिर उनसे कपड़े उतारने की बात कही. 
 

जीशान खान
  • 3/10

जीशान ने कहा कि यह घटना उनके दूसरे शो के बाद हुई थी, जब वो पहले ही एक पहचान बना चुके थे. जीशान ने इसपर कास्टिंग डायरेक्टर से कहा- "मैं आपकी फीलिंग्स समझता हूं, लेकिन मैं यह नहीं करना चाहता हूं, तो क्या हम प्रोफेशनल पार्ट पर फोकस करके आगे बढ़ सकते हैं?"

Advertisement
जीशान खान
  • 4/10

Zoom के बाय इनवाइट ओनली पर बोलते हुए जीशान खान ने कहा- "उन्होंने मुझे वहां बुलाया और कहा कि यह लड़का कॉलेज बडी की तरह लगता है."  उन्होंने आगे कहा- "मैं देखना चाहता हूं कि आप कितने फिजिकली फिट हैं. क्या आप अपनी शर्ट उतार सकते हैं?"
 

जीशान खान
  • 5/10

जीशान ने इसपर कहा- "ठीक है, मुझे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है और फिर मैंने अपनी टी-शर्ट उतार दी. उसके बाद उन्होंने कहा- मैं तुम्हारे पैर देखना चाहता हूं, क्योंकि बहुत से लोग सिर्फ अपर बॉडी पर काम करते हैं लोवर बॉडी पर ध्यान नहीं देते हैं."
 

जीशान खान
  • 6/10

जीशान ने कहा कि उस समय उनको समझ आ गया था कि कुछ गड़बड़ है और उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि वो कपड़े उतारने में कंफर्टेबल नहीं है. 

जीशान खान
  • 7/10

जीशान ने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे आगे कहा-"अरे यार, अब तो तू समझ ही गया होगा. मैंने कहा- हां मैं समझ गया हूं सर. लेकिन मैं उन लोगों में से नहीं हूं. मैं ऑडिशन दूंगा. मुझे आपके साथ कम करके खुशी होगी, मैं अभी भी करना चाहता हूं. मुझे इस सबकी परवाह नहीं है." 

जीशान खान
  • 8/10

जीशान ने बताया कि कास्टिंग डायरेक्ट ने उनसे आगे कहा- "तुझे पता है, इसी सीट पर आकर कई लोग बैठे हैं और देखो वो आज कहां हैं." जीशान ने आगे बताया- "कास्टिंग डायरेक्टर ने फिर कई एक्टर्स के नाम लिए और कहा कि उनकी सक्सेस के लिए वही कारण हैं."
 

जीशान खान
  • 9/10

जीशान ने इसपर कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि वो उनकी पसंद थी, लेकिन मैं कंप्रोमाइज नहीं करुंगा. जीशान ने कहा कि वो रात में शांति से सो नहीं पाते अगर उन्हें उनकी काबिलियत के बजाए किसी दूसरी वजह से काम मिला होता. जीशान ने आगे कहा कि वो एक सिंपल तरीके से जिंदगी जीना ज्यादा पसंद करेंगे. अगर चीजें नहीं बनीं तो सिंपल सी जॉब करने में खुशी होगी. 
 

Advertisement
जीशान खान
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- जीशान खान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement