सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 7 का पहला एलिमिनेशन हो गया है. बिग बॉस से देश भर में मशहूर हुए वीजे एंडी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अपने रुखसत के ऐलान से हैरान 34 साल के एंडी बोले, मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था. एंडी का पेयर कोरियोग्राफर भवानी के साथ था. एंडी ने उनको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मेरी डांस पार्टनर को किसी रिएलिटी शो में हिस्सा लेने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था.
शो से बाहर आने के बाद एंडी ने कहा, मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. सब कुछ फिर भी बहुत जल्दी खत्म हो गया. शायद हम दर्शकों के साथ कनेक्ट नहीं कर पाए. एंडी बोले कि लोगों को मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं. मगर दो परफॉर्मेंस में कंसेप्ट की कमी थी. नयापन लाने के फेर में हमने आखिरी में कुछ बदलाव किए और ये ताबूत में कील की तरह साबित हुए.
झलक दिखला जा कलर्स चैनल का डांस रिएलिटी शो है. इसमें 13 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हिस्सा लेते हैं. उन सभी को एक एक प्रफेशनल कोरियाग्राफर दिया जाता है, जिसके साथ वह जोड़ी बना परफॉर्म करते हैं. इस शो की जज हैं माधुरी दीक्षित, करण जौहर, रेमो डिसूजा और मकसिम.
छठवीं क्लास से सीख रहा हूं कत्थक
अपनी डांस की खूबियां को बखान करते हुए वीजे एंडी बोले, मैं सिक्स्थ ग्रेड में था, तबसे कत्थक सीख रहा हूं. कॉलेज के दिनों में कंटपरेरी डांस शुरू कर दिया. फिर 12 साल पहले मेरी पीठ में चोट लग गई. इसकी वजह से मुझे पूरी तरह डांस छोड़ना पड़ा. एंडी बोले कि इस शो के जरिए डांस में वापसी करना बहुत मुश्किलों भरा था.
मेरा दांव सोफी पर
जब एंडी से पूछा गया कि उनसे हिसाब से इस बार झलक दिखला जा का विनर कौन होगा, तो उनका जवाब था. सोफी. एंडी बोले कि न सिर्फ सोफी चौधरी अच्छी डांसर है, बल्कि उनके कोरियोग्राफर दीपक भी कमाल हैं. वह हर वक्त नए नए कंसेप्ट लेकर आते हैं. एंडी बोले कि सोफी की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है.
फिर करूंगा एंकरिंग
वीडियो जॉकी रहे एंडी ने बताया कि अब मैं फिर से एंकरिंग की दुनिया में लौटूंगा. गेट गॉर्जियस और डेयर टु डेट जैसे शो होस्ट कर चुके एंडी बोले, मेरे पास कुछ ऑफर हैं. जल्द ही कुछ फाइनल करूंगा.