टीवी की 'छोटी बहू' और बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक ने आखिरकार अपने जुड़वा बच्चों की पहली झलक फैंस को दिखा दी है. रुबीना ने कुछ समय पहले ही जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था. एक्ट्रेस की नन्ही परियां आज 1 महीने की हो गई हैं. इस खास मौके पर रुबीना ने पहली बार अपने मां बनने की गुड न्यूज ऑफिशियली फैंस संग शेयर की है.
रुबीना ने दिखाई जुड़वा बेटियों की झलक
36 साल की रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटियों संग तस्वीरें शेयर कीं. पहले फोटो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला और जुड़वा बेटियों संग नजर आ रही हैं. एक बेटी को रुबीना ने गोद में लिया हुआ है, जबकि दूसरी बेटी उनके पति अभिनव शुक्ला की गोद में है. पेरेंट बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है.
रुबीना ने अपने न्यू बॉर्न ट्विन्स बेबीज के कोमल हाथों की तस्वीर भी शेयर की है. हालांकि, उन्होंने अभी अपने जुड़वा बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है. स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा- ये बताने में बहुत खुशी और एक्साइटमेंट हो रही है कि हमारी बेटियां Jeeva और Edhaa आज 1 महीने की हो गई हैं. हमारी एंजेल्स के लिए दुआ कीजिए और गुड विशेज दीजिए.
क्या है रुबीना की बेटियों का नाम?
रुबीना दिलैक ने ये भी बताया कि उनकी बेटियों का जन्म गुरु पूरब के शुभ दिन 27 नवंबर को हुआ था. रुबीना की नन्ही परियां आज 1 महीने की हो गई हैं. बेटियों के 1 महीने का होने पर ही एक्ट्रेस ने उनकी झलक दिखाने के साथ उनके नाम भी रिवील कर दिए हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी ट्विन्स बेबीज का नाम Edha और Jeeva रखा है. बता दें कि ये कोई आम नाम नहीं हैं. इन दोनों ही नामों के मतलब बेहद खास हैं. Edha नाम का मतलब है- पवित्र, खुशियां, ताकत और वेल्थ, जबकि एक्ट्रेस की दूसरी बेटी Jeeva के नाम का मतलब है- जिंदगी, अमर रहने वाला और जिंदा होने का एहसास देने वाला.
फैंस दे रहे कपल को बधाई
एक्ट्रेस की पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जुड़वा बेटियों के पेरेंट बनने पर फैंस कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं और और उनकी नन्ही परियों को अपनी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं. बता दें कि रुबीना और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 5 साल बाद अब कपल की जिंदगी में डबल खुशियों ने दस्तक दी है. दोनों को ढेरों बधाई.