टीवी का हिट सीरियल 'नागिन' एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे रहने वाला यह शो जल्द ही शुरू होने वाला है. अगर आप भी इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको सीजन 2 से जुड़ी ये बातें जरूर जाननी चाहिए...
1. किस महीने होगी वापसी?
सीरियल 'नागिन' ने 1 नवंबर 2015 को शुरुआत की थी और जून 2016 में यह बंद हो गया था. 62 एपिसोड के प्रसारण के साथ यह शो काफी लोकप्रिय हुआ. इसके अगले सीजन की वापसी अक्टूबर में होगी.
2. नए किरदार
खबर है शो को पहले से ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इसमें कई सारे नए चेहरे नजर आएंगे, जिन्हें आपने पहले सीजन में नहीं देखा होगा. रजत टोकस के अलावा कई और विलेन भी इस सीजन में नजर आने वाले हैं.
3. नहीं दिखेंगे अर्जुन
'नागिन' में शिवन्या के पति के किरदार में नजर आने वाले रितिक यानी अर्जुन बिजलानी शो के दूसरे सीजन में नहीं नजर आएंगे. खबर हैं कि टीवी एक्टर करणवीर बोहरा उनकी जगह लेंगे.
4. मौनी का नया अवतार
मौनी रॉय भले ही कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हों लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता तो 'नागिन' से ही मिली. पिछले सीजन की तरह मौनी इस सीजन में नजर तो आएंगी लेकिन इस बार रितिक और शिवन्या की बेटी के किरदार में.
5. अदा की वापसी
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि सीरियल में इच्छाधारी नागिन शेषा का किरदार निभाने वाली अदा अगले सीजन का हिस्सा नहीं होंगी. लेकिन 'नागिन' में उनके रोल की लोकप्रियता के चलते एकता ने उन्हें रिप्लेस करने का इरादा बदल लिया.
अंत में बताते चले कि 'नागिन सीजन 2' को और भी ज्यादा भव्यता के साथ बनाया जाएगा. धारावाहिक से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बजट बढ़ाया जाएगा ताकि स्पेशल इफेक्ट्स ज्यादा वास्तविक लगे.