scorecardresearch
 

नये अवतार में आएगा 'बिग बॉस-6'

रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का छठा सीजन पिछले पांच सीजनों से अलग होगा और एक नये तरह के परिवेश में बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों के साथ एक तोता और एक मछली भी होंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का छठा सीजन पिछले पांच सीजनों से अलग होगा और एक नये तरह के परिवेश में बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों के साथ एक तोता और एक मछली भी होंगे.

Advertisement

बिग बॉस का सेट इस बार पुणे के लोनावाला में बनाया गया है. पिछले साल यह सेट करजत में सजाया गया था.

‘अलग छै’ की टैग लाइन के साथ रविवार से कलर्स चैनल पर शो का प्रसारण शुरू होगा जिसमें सेलिब्रिटी प्रतिभागी बाहरी दुनिया से कटे हुए यहां रहेंगे और करीब तीन महीने रहने के बाद विजेता का चयन होगा.

शो के लिए 15 हजार वर्ग फुट पर तैयार किये गये घर को जानेमाने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला निर्देशक साबू साइरिल ने सजाया है.

शो में इस बार घर के सदस्यों पर करीब 70 कैमरे 24 घंटे अलग अलग कोण से नजर रखेंगे.

बिग बॉस में तीसरी बार अभिनेता सलमान खान मेजबान होंगे. वह पिछले सीजन में संजय दत्त के साथ शो प्रस्तुत कर चुके हैं.

इस बार 17 लोग बिग बॉस के घर में रह सकते हैं इनमें सर्वाधिक चर्चा जिन नामों की है उनमें भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू, गुलाबी गिरोह की पूर्व मुखिया संपत लाल, विवादास्पद कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी, टीवी अदाकारा उर्वशी ढोलकिया, हास्य कलाकार ब्रजेश हीरजी और भोजपुरी फिल्मों अभिनेता दिनेश लाल यादव के शो का हिस्सा बनने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement