रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का ताजा संस्करण अभी से छोटे पर्दे पर छाने लगा है. कई चर्चित हस्तियों के कारण इस शो का लोकप्रिय होना तय माना जा रहा है.
सलमान कर रहे हैं मेजबानी
बिग बॉस में तीसरी बार अभिनेता सलमान खान मेजबानी कर रहे हैं. वे पिछले सीजन में संजय दत्त के साथ शो प्रस्तुत कर चुके हैं.
15 चर्चित हस्तियों पर फोकस
`बिग बॉस` के छठे संस्करण में नवजोत सिंह सिद्धू, साना खान, व्रिजेश हीरजी, सम्पत पाल, उर्वशी ढोलकिया, अष्का गोराडिया, दिनेश यादव, सपना भवनानी, डेलनाज पॉल, असीम त्रिवेदी, सायानतनी घोष, राजीव पॉल, निकेतन मधोक, करिश्मा कोटक और एक आम आदमी शिरकत कर रहे हैं.
अन्य संस्करणों से अलग
रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का छठा सीजन पिछले 5 सीजनों से अलग है. एक नए तरह के परिवेश में बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों के साथ एक तोता और एक मछली भी हैं.
बिग बॉस का सेट इस बार पुणे के लोनावाला में बनाया गया है. पिछले साल यह सेट करजत में सजाया गया था.
‘अलग छै’ की टैग लाइन के साथ रविवार से कलर्स चैनल पर शो का प्रसारण शुरू हुआ, जिसमें सेलिब्रिटी प्रतिभागी बाहरी दुनिया से कटकर यहां रहेंगे. करीब तीन महीने रहने के बाद विजेता का चयन होगा.
खूबसूरत है बिग बॉस का घर
शो के लिए 15 हजार वर्ग फुट पर तैयार किये गये घर को जानेमाने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला निर्देशक साबू साइरिल ने सजाया है. शो में इस बार घर के सदस्यों पर करीब 70 कैमरे 24 घंटे अलग अलग कोण से नजर रखेंगे.