scorecardresearch
 

'बिग बॉस 6' में नजर आएंगे शिरीष, असीम त्रिवेदी?

विवादास्पद टेलीविजन रिएलिटी कार्यक्रम 'बिग बॉस' के छठे संस्करण में कई बहुचर्चित चेहरे एक साथ नजर आएंगे और लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. इसमें फिल्मकार शिरीष कुंदर और प्रसिद्ध अभिनेत्री अरुणा ईरानी के भी भाग लेने की सम्भावना है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

विवादास्पद टेलीविजन रिएलिटी कार्यक्रम 'बिग बॉस' के छठे संस्करण में कई बहुचर्चित चेहरे एक साथ नजर आएंगे और लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. इसमें फिल्मकार शिरीष कुंदर और प्रसिद्ध अभिनेत्री अरुणा ईरानी के भी भाग लेने की सम्भावना है.

Advertisement

कहा जा रहा है कि हाल ही में अपने विवादास्‍पद कार्टूनों की वजह से चर्चा में आए असीम त्रिवेदी भी इसमें शिरकत कर सकते हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को होगी. इसकी मेजबानी अभिनेता सलमान खान कर रहे हैं और ऐसी उम्मीद है कि संस्करण में टेलीविजन, फिल्म, पेज-3 और खेल जैसे सभी क्षेत्र की हस्तियां भाग लेंगी.

इसमें शामिल होने वाले सम्भावितों में चरित्र अभिनेता आशुतोष राणा, हास्य अभिनेता सतीश शाह, निर्देशक महेश मांजरेकर, शत्रुघ्न सिंह के जुड़वां बेटे लव-कुश, 'एफआईआर' धारावाहिक से चर्चित हुई टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक हैं.

पहले ऐसी चर्चा थी कि मुक्‍केबाज विजेंदर और कभी टीम अन्‍ना के सदस्‍य रह चुके कुमार विश्‍वास भी इसमें शिरकत करेंगे, परंतु इन दोनों ने ही इस कार्यक्रम के लिए ना कह दिया है.

'बिग बॉस' के सम्भावित प्रतिभागियों की सूची में टेलीविजन अभिनेत्री रश्मि देसाई संधु, जेनिफर विंगेट, संगीत घोष, संगीतकार बप्पा लाहरी, गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारयण, गायिका अनुष्का मनचंदा और उद्योगपति अतुल्य मफतलाल की पत्नी शीतल मफतलाल का नाम भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement