कलर्स पर प्रसारित होने वाले रियलिट शो 'बिग बॉस' की लगातार तीसरी बार मेजबानी के लिए तैयार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि शो के प्रतियोगियों के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं है.
सलमान ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं भेदभाव नहीं करना चाहता इसलिए मैं किसी की अनुशंसा नहीं करना चाहता. मैं भी अंतिम समय पर जानना चाहता हूं. 'बिग बॉस' का छठा संस्करण रात को नौ बजे सात अक्टूबर से प्रसारित होगा.
सलमान ने कहा कि शो के मेजबान के तौर पर वह इसमें दखल नहीं देना चाहते लेकिन पिछले संस्करण में स्थितियां खराब हो गईं थीं.
उन्होंने कहा कि जब मुझे शो के बारे में प्रतिक्रिया मिली तो बड़ा बुरा लगा. मैंने दखल देने के विषय में नहीं सोचा था लेकिन परिस्थितियां हद से बाहर हो गईं.