scorecardresearch
 

संगीत निर्देशक बनना चाहते हैं विपुल मेहता

'इंडियन आइडल-6' का विजेता विपुल मेहता अभिनेता सन्नी देओल के जबरदस्त प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा कि उनकी आगामी योजना कुछ अच्छे गीत गाने और कुछ गीत के लिए संगीत देने की भी है.

Advertisement
X
विपुल मेहता
विपुल मेहता

Advertisement

'इंडियन आइडल-6' का विजेता विपुल मेहता अभिनेता सन्नी देओल के जबरदस्त प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा कि उनकी आगामी योजना कुछ अच्छे गीत गाने और कुछ गीत के लिए संगीत देने की भी है.

मेहता ने कहा, ‘सन्नी देओल में मेरे सबसे चहेता अभिनेता हैं. बल्कि वे मेरे बचपन के हीरो हैं. मैं मानता हूं कि वे असल में मर्द व्यक्ति हैं. मैं बचपन से ही उनके गीत गाता हूं और उनके जैसा अभिनय करने की नकल करता रहा हूं. अब मैं उनसे मिलना चाहता हूं और उनके लिए एक गीत गाना चाहता हूं.’

मुम्बई से अपने शहर पंजाब के अमृतसर लौटे मेहता ने कहा, ‘अब मैं तीन-चार हिट गाने गाना चाहता हूं. इसके बाद मैं संगीत देने के बारे में सोचूंगा.

मेहता ने कहा, ‘इंडियन आइडल का विजेता बनने पर मैं काफी खुश हूं और इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. आइडल का विजेता बनने तक का सफर काफी रोमांच से भरा रहा और यह मेरे लिए सपने साकार होने जैसा रहा. इस दौरान मुझे सलमान खान, कैटरीन कैफ, हेमा मालिनी, धर्मेद्र, अक्षय खन्ना, रणबीर कपूर से मिलने का अवसर मिला.’

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 21 वर्षीय मेहता ने शनिवार को 17 वर्षीय धर्मेद्र पाल सिंह और 20 वर्षीय अमित कुमार को हराकर विजेता का ताज पहना.

Advertisement
Advertisement