scorecardresearch
 

सन्नी देओल के लिए गाना चाहते हैं विपुल

रियल्टी कार्यक्रम ‘इंडियन आइडल’ के छठे सीजन के विजेता विपुल मेहता का सपना है कि वह अभिनेता सनी देओल के लिए अपनी आवाज दें.

Advertisement
X
विपुल मेहता
विपुल मेहता

Advertisement

रियल्टी कार्यक्रम ‘इंडियन आइडल’ के छठे सीजन के विजेता विपुल मेहता का सपना है कि वह अभिनेता सनी देओल के लिए अपनी आवाज दें.

पंजाब के अमृतसर के रहने वाले विपुल ने आठ साल के उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया था और शनिवार रात ग्रांड फिनाले में उसने यह खिताब हासिल किया.

विपुल ने बताया कि मैं वास्तव में यह खिताब जीत कर खुश हूं. संगीत उद्योग में यह मेरे कैरियर की शुरूआत है. मैं सनी देओल के लिए गीत गाना चाहता हूं. उनके लिए गाना अलग और चुनौतीपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि लेकिन मैं एक बहुमुखी पाश्र्व गायक बनना चाहता हूं और फिल्मी दुनिया के सभी अभिनेताओं के लिए अपनी आवाज देना चाहता हूं. अगर कोई संगीतकार मुझसे किसी खास तरह का गीत गवाना चाहेगा तो मैं उसके साथ पूरा न्याय करने का प्रयास करूंगा.

Advertisement

इस खिताब को हासिल करने के साथ ही विपुल को सोनी चैनल से 50 लाख रूपये की नगद राशि, एक निसान माइकरा कार, सुजुकी हयात की एक मोटरसाइकिल, मैक्स लाइफ इंशोरेंस से तीन लाख रूपये और अपना एक संगीत एलबम जारी करने के लिए अनुबंध मिला है.

Advertisement
Advertisement