शनिवार रात इंडियन आइडल-6 का इंतजार खत्म हो गया. अमृतसर के विपुल मेहता को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडियन आइडल-6 का विजेता घोषित किया गया.
विपुल ने फाइनल में पहुंचे अन्य दो प्रतियोगियों देवेन्द्र सिंह और अमित कुमार को हराकर ये खिताब अपने नाम किया. इंडियन आइडल-6 का ताज विपुल के सिर सजने के बाद उनके शहर अमृतसर में जमकर जश्न मना.
इंडियन आइडल-6 फिनाले में करीना कपूर ने भी अपना जलवा दिखाया. वह अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोइन' के प्रमोशन के लिए यहां मौजूद थीं. उन्होंने ही विपुल कुमार को इंडियन आइडल की ट्राफी दी.