सलमान खान ने बिग बॉस के आगाज का ऐलान कर दिया है. बिग बॉस सीजन-6 सात अक्टूबर से शुरू होगा.
कलर्स चैनल पर ये शो रात 9 से साढ़े दस बजे तक आएगा. इस बार शो में कई नयी चीज़ें देखने को मिलेंगी. पहली बार आम जनता को बिग बॉस के घर में जाने का मौक़ा मिलेगा.
सलमान खान ने अपने अलग ही अंदाज में बिग बॉस सीजन-6 का ऐलान किया. शुरुआत में उन्होंने दो पत्रकारों को स्टेज पर बुलाया और उन्हीं से पूछना शुरू कर दिया कि क्या नया होगा बिग बॉस सीजन 6 में.
थोड़ी मस्ती, थोड़ा धमाल मचाने के बाद सलमान आ गए मुद्दे की बात पर. उन्होंने बताया कि इस बार घर में न्यू कमर के अलावा न्यू कमरा भी होगा. यही नहीं सलमान खान ने ये भी बताया कि इस बार घर में एक मछली भी होगी, जो अहम रोल निभाएगी. और उनके साथ रहेगा एक तोता भी.
पिछले सीजन में बिग बॉस पर अश्लीलता के आरोप लगे थे, इसके चलते शो की टाइमिंग बदल दी गई थी. लेकिन इस बार सलमान ने भरोसा दिलाया है कि शो बिल्कुल पारिवारिक होगा. सलमान ने ये भी बताया कि सात अक्टूबर से शुरू हो रहे बिग बॉस 6 में होगी पूरी मस्ती और खूब धमाल.