डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' के दो एंकर्स से फिरौती की रकम मांगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित बारीक के तौर पर की गई है.
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बारीक को ओशिवरा से 15 लाख रुपये लेने के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार बारीक ने टीवी शो 'नच बलिए' के एंकर्स रित्विक धंजानी और करन पटेल का आपत्तिजनक तरीके से कुछ नेताओं का ऑफ स्क्रीन नकल उतारते कैमरे में कैद कर लिया था. उसके बाद उसने आरे कॉलोनी थाने में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज करा दिया.
डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया, 'मामला दायर करने के बाद बारीक ने दोनों को धमकी देनी शुरू कर दी कि अगर उन्होंने उसे 25 लाख रुपये नहीं दिए तो वह मीडिया को वीडियो जारी कर देगा.'
इनपुट: PTI