scorecardresearch
 

अनुपमा में होगी नई एंट्री, रुपाली के बचपन का दोस्त लाएगा कहानी में ट्विस्ट!

अनुपमा की बात करें तो शो को शानदार रेटिंग्स मिल रही हैं. शो नंबर वन पॉजिशन पर है. सीरियल में दिखाया गया कि वनराज ने अनुपमा को तलाक देकर काव्या से शादी कर दी है.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपमा में होगी नई एंट्री
  • शो में मनाया जा रहा है समर का बर्थडे
  • काव्या संग वनराज की हुई शादी

टीवी शो अनुपमा में एक नए कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है. रिपोर्ट्स हैं कि एक बॉलीवुड एक्टर शो की कास्ट ज्वॉइन करने वाला है और उनकी एंट्री शो में नया ट्विस्ट लेकर आएगी. अब वो अनुपमा का लव इंटरेस्ट का रोल निभाएगा या नहीं ये कंफर्म नहीं है. 

Advertisement

अनुपमा में नए कैरेक्टर की होगी एंट्री

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा- बातचीत जारी है. नया कैरेक्टर अनुपमा के बचपन का दोस्त होगा. अभी तक कोई भी एक्टर फाइनलाइज नहीं किया गया है. लेकिन वो या तो बॉलीवुड से या फिर टीवी इंडस्ट्री का कोई फेमस एक्टर ही होगा. और फिलहाल के लिए ये दोस्ती का ही एंगल होगा. जुलाई के आखिर तक नई एंट्री शो में आ सकती है. कई सारे पॉपुलर नामों में चर्चा जारी है. 

करीना के ट्रांसफॉर्मेशन का इंतजार कर रहे फैंस, तस्वीर देख बोले- 75 की लग रही हो

 

प्रेग्नेंट चारू असोपा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, नो मेकअप लुक में दिखीं खूबसूरत

बता दें कि कुछ समय पहले शो में अपूर्वा अग्निहोत्री ने एंट्री ली थी. वो डॉक्टर अद्वैत के रोल में थे. उन्होंने अनुपमा के कैंसर का इलाज किया था.  

Advertisement

अनुपमा की बात करें तो शो को शानदार रेटिंग्स मिल रही हैं. शो नंबर वन पॉजिशन पर है. सीरियल में दिखाया गया कि वनराज ने अनुपमा को तलाक देकर काव्या से शादी कर दी है. अब काव्या और अनुपमा एक ही घर में रह रही हैं. 

दूसरी तरफ शो में समर का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा है. शो में सभी ने समर के लिए सप्राइज पार्टी रखी. अनुपमा ने बा को समर और नंदिनी की शादी के लिए भी मना लिया है. शो में आने वाले दिनों में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement