scorecardresearch
 

ट्रोल्स बोले- मुस्लिम होकर मना रहे गणेश चतुर्थी? आमिर अली ने भी दिया करारा जवाब

टीवी स्टार आमिर अली को गणेश चतुर्थी मनाने पर कुछ लोगों ने ट्रोल करना चाहा लेकिन एक्टर ने भी इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.

Advertisement
X
रेमो डिसूजा, आमिर अली और संजीदा शेख सोर्स इंस्टाग्राम
रेमो डिसूजा, आमिर अली और संजीदा शेख सोर्स इंस्टाग्राम

गणेश चतुर्थी के अवसर पर बॉलीवुड के साथ ही साथ टीवी सितारे भी इस त्योहार को मनाते नजर आए. बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जिनमें सभी धर्मों के लोग शामिल थे. हालांकि टीवी स्टार आमिर अली को गणेश चतुर्थी मनाने पर लोगों ने ट्रोल करना चाहा लेकिन एक्टर ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.

Advertisement

दरअसल आमिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वे गणेश चतुर्थी को सेलेब्रेट कर रहे थे. उनके साथ रेमो डिसूजा और संजीदा शेख को भी देखा जा सकता था. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- उम्मीद, प्यार, कामनाएं, आशीर्वाद. कुछ ऐसे थे इस साल गणपति. हालांकि आमिर के इस पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि आप मुस्लिम होकर हिंदू त्योहार क्यों मना रहे हैं.

आमिर ने लगभग सभी हेटर्स को अपने एक ही जवाब से शांत किया. उन्होंने लिखा- मैं एक मुस्लिम हूं लेकिन मेरा मुस्लिम होना मुझे दूसरे धर्मों की इज्जत करने से नहीं रोकता है. ईश्वर एक है. मैं अल्लाह में विश्वास करता हूं. मेरे भाई, मेरे साथी और मेरे दोस्त दूसरे ईश्वर में विश्वास रखते हैं. सब ठीक है. सभी को प्यार और शांति.

Advertisement

लंबे समय बाद वेबसीरीज के जरिए वापसी कर रहे हैं आमिर अली

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अली बहुत जल्द एक वेब सीरीज में नजर आएंगे. इस सीरीज का नाम 'नक्सल' है. इसमें आमिर के साथ होंगे राजीव खंडेलवाल, श्रीजिता डे और टीना दत्ता. आमिर को पिछले कुछ समय में स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां रही हैं. उनकी कंधे की सर्जरी हुई. इसके अलावा घुटने में भी थोड़ी समस्या थी. इसलिए वे कुछ समय के लिए एक्टिंग से दूर थे.

अपनी वेबसीरीज के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा था कि 'मैंने एक्टिंग से बहुत ही लम्बा ब्रेक ले लिया लेकिन अब मैं फिर से अपने काम और करियर पर पूरी तरह से फोकस करना चाहता हूं. इतने समय बाद मैं इस वेब सीरीज से वापसी कर रहा हूं और ये मेरी पहली वेब सीरीज है. इसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूं. फिलहाल हम गोवा में है जहां इसकी शूटिंग चल रही है.'

 

Advertisement
Advertisement