आमिर खान के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी हैं, वे अपने चहेते स्टार को एक बार फिर मनोरंजन करते देखेंगे लेकिन इस बार आमिर का जलवा दिखेगा छोटे पर्दे पर. जी हां, आमिर खान सत्यमेव जयते के दूसरे सीजन के साथ छोटे पर्दे पर जोरदार वापसी करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी. आमिर खान ने बताया कि इस बार सत्यमेव जयते में कई चीजें अलग होंगी. चाहे इसका प्रसारण हो या फिर लोगों को इससे जोड़ने की पहल, सबकुछ बदला-बदला सा होगा.
आज तक ने जब आमिर खान से पूछा कि जब वे एक दिन के सीएम बनेंगे तो क्या करेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं तो बस लोगों के दिल बदलना चाहता हूं. जिसकी कोशिश हम सत्यमेव जयते के जरिए कर रहे हैं.
चार-चार एपिसोड के टुकड़ों में होगा सत्यमेव जयते का प्रसारण
आमिर खान ने कहा, 'सत्यमेव जयते में फिर से अहम टॉपिक्स लेकर आए हैं. इस दफा अलग ये कर रहे हैं कि पिछली बार 13 ऐपिसोड थे. इस बार भी 13 हैं. मगर इन्हें साल के तीन हिस्सों में बांटा जा रहा है. पहले एक हिस्सा आएगा. फिर दो तीन महीने बाद एक हिस्सा और फिर साल के आखिरी में एक...एक महीना ले लेंगे. चार संडे में चार टॉपिक्स पेश करेंगे. फिर कुछ ब्रेक के बाद फिर लौटेंगे. हम चाहते हैं कि लोग इन टॉपिक्स के साथ कुछ वक्त बिताएं.'
लोगों को नए तरीकों से जोड़ेंगे
आमिर खान ने कहा, दूसरी अहम चीज जो नई है. हमने देखा कि लोग गहरे तौर पर शो के साथ जुड़े. उन सबमें जज्बात जागा कि हम कुछ करना चाहते हैं. इस दफा लोगों को और आसान तरीका बताने का तय किया है. इस पर खास तवज्जो दिया है और यहां सिर्फ पैसों की बात नहीं हो रही है. लोगों को जोड़ना अहम है.'