हमेशा विवादों में रहने वाला शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में है. फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने एक्ट्रेस मिनिषा लांबा से उन दोनों के रिश्तों को सबके सामने उजागर करने के लिए माफी मांग ली है.
गौरतलब है कि मिनिषा और आर्य बिग बॉस सीजन 8 के प्रतिभागी हैं. दोनों की कैमेस्ट्री को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. शो के होस्ट सलमान खान ने शो के दौरान आर्य बब्बर से पूछा था कि क्या उन्होंने मिनिषा को कहा है कि वो शो में उनके गर्लफ्रेंड की तरह बर्ताव करें. आर्य ने हालांकि शुरू में इससे इनकार किया लेकिन जब उन्हें ये बात पता चली की मिनिषा ने बिग बॉस के दूसरे प्रतिभागियों से उन दोनों की फोन पर हुई बातें शेयर की है तो वो गुस्सा हो गए.
आर्य ने कहा 'मै शो में इस बारे में की गई बातों से अनजान था. जब सलमान ने मुझसे इस बारे में पूछा तो मै काफी परेशान हो गया कि मिनिषा ने हमारी प्राइवेट बातें सबको बता दी है.' इसके बाद शो में इन दोनों के बीच एक जोरदार बहस हुई थी जिसके बाद आर्य ने सबको उनके और मिनिषा के रिश्तों के बारे में बता दिया था. आर्य ने कहा था कि मिनिषा एक जमाने में उनकी गर्लफ्रेंड थी. चैनल के अनुसार अब आर्य ने मिनिषा से माफी मांग ली है जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है.