टेलीविजन की छोटी सी दुनिया से इस हफ्ते कई सारी बड़ी खबरें आईं. टेलीविजन एक्ट्रेस से बिजनेस वुमेन बन चुकीं आशका गोराडिया ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इधर शादी के दो साल बाद एक्टर करण वीर मेहरा और निधि सेठ का रिश्ता टूट गया है. दीपिका कक्कड़ ने बताया कि हाल ही में वो स्कैम का शिकार हुईं. वहीं बिग बॉस 17 से सोनिया बंसल का सफर खत्म हो चुका है. चलिए इस बात पर इन खबरों पर थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं.
शादी के 6 साल बाद मां बनीं आशका
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम आशका गोराडिया का घर नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंज उठा है. 27 अक्टूबर को उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की. आशका और ब्रेंट गोबले को शादी के 6 साल बाद पेरेंट बनने की खुशी मिली है.
अलग हुए करण-निधि
टेलीविजन एक्टर करण वीर मेहरा और निधि सेठ ने शादी के दो साल बाद तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली हैं. निधि ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि वो और करण तलाक ले रहे हैं. कपल के तलाक की खबर ने इनके फैंस को शॉक कर दिया है.
दीपिका कक्कड़ के साथ हुआ स्कैम
'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने हाल में एक व्लॉग शेयर किया. इस व्लॉग के जरिए उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वो कैश ऑन डिलीवरी स्कैम का शिकार हुईं. उनके घर पर एक शख्स पार्सल लेकर और एक्ट्रेस ने उसे पैसे देकर सामान ले लिया. पर जब उन्होंने वो पैकेट खोला, तो पता चला कि सामान उनका नहीं है. दीपिका ने फैंस को ऐसे स्कैम से सावधान रहने की सलाह दी है.
सोनिया बंसल का सफर हुआ खत्म
इस वीकेंड का वार शो का पहला एलिमेशन हुआ. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में जनता ने सना रईस खान और सोनिया बंसल को सबसे कम वोट दिए थे. बिग बॉस ने इन दोनों के एलिमेशन का जिम्मा हाउस मेट्स पर छोड़ दिया था. घरवालों के फैसले के आधार पर सोनिया को शो से आउट कर दिया गया है.
मैथ्यू पेरी का निधन
ये हफ्ता जाते-जाते Friends फेम मैथ्यू पेरी के फैंस को बड़ा झटका दे गया. 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. लॉस एंजेलिस टाइम्स और टीएमजेड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू शनिवार को लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर के हॉट टब में मृत पाए गए. माना जा रहा है कि उनकी मौत टब में डूबने की वजह से हुई है. वो Friends में Chandler Bing का किरदार निभाकर रातोंरात मशहूर हो गए थे.
इस हफ्ते के लिए इतना ही. टेलीविजन की गपशप के लिए अगले हफ्ते फिर हाजिर होंगे.