scorecardresearch
 

नागिन 2 की एक्ट्रेस ने किया अपनी शादी की डेट का खुलासा

'नागिन 2' की एक्ट्रेस ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड संग शादी की डेट का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
X
आशका गोराडिया, ब्रेंट गोबल
आशका गोराडिया, ब्रेंट गोबल

Advertisement

'नागिन 2' की एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने अपने बॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबले से दिसंबर 2016 में सगाई की थी. कपल ने कुछ समय पहले बताया था कि वो लोग सर्दियों के मौसम में शादी करने की सोच रहे हैं.

शुक्रवार को आशका ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया. ब्रेंट के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'December 3rd @ibrentgoble #shaadi'

 

December 3rd ❤ @ibrentgoble #shaadi

A post shared by Aashka Goradia (@aashkagoradia) on

 

ब्रेंट और आशका अमेरिका में मिले थे. उसके बाद उन्होंने डेट करना शुरू कर दिया. दोनों ने 'नच बलिए 8' में भी हिस्सा लिया था.

दोनों आशका के होमटाउन अहमदाबाद में शादी करेंगे. आशका ने टेलीचक्कर को कहा- ब्रेंट को ट्रेडिशनल मैरिज चाहिए था. यह मेरे होमटाउन में ही संभव था. अहमदाबाद से मेरी बहुत सी यादें भी जुड़ी हुई हैं. मैंने अपनी जिंदगी के 16 साल वहां बिताए हैं. मुझे आशा है कि मेरे ससुराल वालों को गुजरात का गरबा, खाना और यहां की मेहमाननवाजी बहुत पसंद आएगी.

Advertisement

नच बलिए 8 के सेट पर आशका गोराडिया के बॉयफ्रेंड हुए घायल

आशका ने यह भी बताया कि अहमदाबाद में शादी करने का ख्याल ब्रेंट का ही था. उन्होंने अहमदाबाद में मेरी कजिन की शादी अटेंड की थी, उसके बाद से वो मुझसे यही कह रहे हैं कि वो अहमदाबाद में ही शादी करेंगे. ब्रेंट को गुजराती डिशेज, आमरस, थेपला, खम्मन ढ़ोकला बहुत पसंद है.

 

Advertisement
Advertisement