scorecardresearch
 

बिग बॉस 16 की मंडली में पड़ी फूट, अब्दू रोजिक-MC Stan के बीच आई दरार, सिंगर बोले- सब खत्म

बिग बॉस शो में मंडली के अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और साजिद खान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शो के दौरान मंडली की दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं. लेकिन बिग बॉस खत्म होने के साथ मंडली के बीच के प्यार का भी अंत हो गया है. अब्दू रोजिक और शो के विनर एमसी स्टैन की लड़ाई हो गई है.

Advertisement
X
एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक
एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक

ऑल इज नॉट वेल! जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 16 की मंडली की. खबरे हैं कि बिग बॉस की अटूट मंडली के बीच दरार पड़ गई है. अब्दू रोजिक और शो के विनर एमसी स्टैन की लड़ाई हो गई है. अब्दू का कहना है कि एमसी स्टैन उनके बारे में मीडिया में झूठी खबरें फैला रहे हैं. आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं. 

Advertisement

एमसी स्टैन से टूटी अब्दू की दोस्ती

बिग बॉस शो में मंडली के अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और साजिद खान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शो के दौरान मंडली की दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं. लेकिन बिग बॉस खत्म होने के साथ लगता है कि मंडली के बीच के प्यार का भी अंत हो गया है. 

शो के बाद से अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन की लड़ाई को लेकर खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन अब अब्दू ने ही रैपर के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है, जो उनकी लड़ाई को कंफर्म कर रहा है. अब्दू का कहना है कि एमसी स्टैन ने मीडिया में कहा कि अब्दू उन्हें उनके नए सॉन्ग 'प्यार' पर रील बनाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे. लेकिन अब्दू का कहना है कि उन्होंने कभी भी स्टैन से उनके गाने को प्रमोट करने की रिक्वेस्ट नहीं की. 

Advertisement

 

बिग बॉस की पार्टी से गायब दिखे एमसी स्टैन

बिग बॉस 16 के मोस्ट फेमस कंटेस्टेंट और मंडली के मास्टरमाइंड शिव ठाकरे ने हाल ही में एक री-यूनियन पार्टी होस्ट की. लेकिन शिव की पार्टी में एमसी स्टैन दिखाई नहीं दिए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अब्दू ने एमसी स्टैन संग लड़ाई पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि वो मंडली को नहीं जानते हैं.

अब अब्दू का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने शॉकिंग खुलासा किया है. पैपराजी ने अब्दू से कहा- क्या आप एमसी स्टैन को पसंद नहीं करते हैं? इसपर अब्दू ने कहा- मैं एमसी स्टैन को प्यार करता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वो मीडिया में मेरे बारे में गलत क्यों बोल रहे हैं. मैं एमसी स्टैन के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता. फ्रेंडशिप खत्म हो गई है.

 

 

बिग बॉस के दौरान अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और साजिद खान की दोस्ती को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लेकिन अब एमसी और अब्दू की लड़ाई ने उनके तमाम चाहने वालों को मायूस कर दिया है. अब देखते हैं कि अब्दू के आरोपों और सिंगर संग लड़ाई पर एमसी स्टैन कब चुप्पी तोड़ते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement