scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: अब आएगा मजा... 3 फुट के अब्दू रोजिक बने नए कैप्टन, TV की बहू टीना दत्ता को हराया!

अब्दू रोजिक घर के कैप्टन बने हैं और फैंस के बीच हलचल तेज है. क्योंकि अब्दू की घर में सभी के साथ इक्वेशन बेहतरीन है इसलिए उनके राज में सब स्मूथ चलने की उम्मीद है. अब्दू रोजिक की कैप्टेंसी में लगता है सभी घरवाले अपनी ड्यूटी को आराम से करेंगे और क्यूट अब्दू को परेशान नहीं करेंगे.

Advertisement
X
अब्दू रोजिक
अब्दू रोजिक

बिग बॉस के बोरिंग सीजन में जान डाल रहे अब्दू रोजिक के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा. अब्दू रोजिक बिग बॉस सीजन 16 के नए कैप्टन बन गए हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर ऐसा दावा किया गया है. अब्दू को लेकर ये न्यूज सुनते ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. सभी अब्दू की कैप्टेंसी में घर चलते देखना चाहते हैं.

Advertisement

एक्स कैप्टेंस ने बनाया अब्दू को कैप्टेन
कलर्स पर शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है. जहां एक्स कैप्टेंस को घर का नया कैप्टेन चुनने की जिम्मेदारी दी गई. गौतम विज, अर्चना गौतम, निम्रत कौर आहलूवालिया, शिव ठाकरे मिलकर अब्दू रोजिक के नाम पर सहमत होते हैं. टीना दत्ता अपने दोस्त गौतम विज से उन्हें कैप्टन बनाने की बात कहती हैं. वहीं अब्दू निम्रत कौर को बोलते हैं अगर वो घर के कैप्टन बनेंगे तो माहौल काफी अच्छा रहेगा. टीना दत्ता की अपील को दरकिनार करते हुए गौतम उन्हें कैप्टेंसी रेस से बाहर करते हैं. इसके बाद शालीन भनोट और गौतम विज में लड़ाई होते हैं. दोनों के बीच हाथापाई भी होती है.

अब्दू की कैप्टेंसी में कैसे चलेगा घर?

अब्दू रोजिक घर के कैप्टन बने हैं और फैंस के बीच हलचल तेज है. क्योंकि अब्दू की घर में सभी के साथ इक्वेशन बेहतरीन है इसलिए उनके राज में सब स्मूथ चलने की उम्मीद है. अब्दू रोजिक की कैप्टेंसी में लगता है सभी घरवाले अपनी ड्यूटी को आराम से करेंगे और क्यूट अब्दू को परेशान नहीं करेंगे. अब्दू से पहले आए चारों कैप्टेंस को फायर किया गया है. किसी की कैप्टेंसी ना बिग बॉस को पसंद आई और ना ही घरवालों को. ऐसे में अब्दू रोजिक से सभी को काफी आस है कि वे घर का माहौल हैपनिंग बनाएंगे.

Advertisement

अब्दू रोजिक जबसे बिग बॉस हाउस में आए हैं सभी की आंखों का तारा बने हैं. अब्दू जो भी करते हैं फैंस को अपना मुरीद बना देते हैं. 3 फुट के अब्दू को हिंदी और इंग्लिश अच्छे से बोलनी तक नहीं आती, बावजूद इसके अब्दू ने घरवालों से और ऑडियंस सभी से कनेक्ट किया है. अब्दू रोजिक पिछले हफ्ते नॉमिनेट हुए थे. पर अब्दू भला अभी कहां शो से जाने वाले हैं. ऑडियंस ने अब्दू रोजिक को ढेर सारे वोट्स देकर सुरक्षित किया.  
 
आप कितना एक्साइटेड हैं अब्दू को बीबी हाउस का नया कैप्टन बनते हुए देखने के लिए?

 

Advertisement
Advertisement