बिग बॉस का बड़ा अपडेट लेकर एक बार फिर हम हाजिर हैं. तो इस बार अब्दू रोजिक भी नॉमिनेट हो चुके हैं और इस बात से उन्हें बेहद नाराजगी भी है. पर अर्चना गौतम हैं कि उन्हें गुस्सा दिलाने पर तुली बैठी हैं. वो चाहती हैं कि अब्दू भी बाकी घरवालों की तरह झगड़ा करें. ऐसे में अब्दू ने भी अर्चना को बड़े ही सटीक जवाब देकर चुप करा दिया है.
अब्दू हुए नाराज
जब से अब्दू नॉमिनेट हुए हैं वो कई घरवालों से नाराज चल रहे हैं. यहां तक कि बड़े मियां और छोट मियां की जोड़ी में भी दरार आ गई है. अब्दू ने प्रियंका चहर को अपना दुश्मन बता दिया है तो वहीं साजिद खान के बारे में भी शिव से गॉसिप करने लगे हैं. अब्दू का कहना है कि साजिद ने उनकी राय को दरकिनार कर अंकित को बचाया और निम्रत को नॉमिनेट किया. वहीं प्रियंका ने खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए अब्दू को बुरा-भला कहा.
अब्दू इस बात से भी नाराज दिखे जब प्रियंका और सुम्बुल ने नॉमिनेशन टास्क के बाद आकर उनसे बातें क्लियर करनी चाहीं. उन्हें सॉरी कहा और गले लगाया. अब्दू ने कहा कि जो आपको करना था कर लिया लेकिन फिर बाद में आकर लव यू, सॉरी कहने का क्या फायदा. शिव से इन बातों का जिक्र कर वो रुआंसे भी हो गए थे. तब ही से अब्दू चुप चाप और अलग थलग से दिखाई पड़ रहे हैं. वो ज्यादा किसी से बात नहीं कर रहे हैं.
अर्चना ने उकसाया
अब्दू का इस तरह से शांत रहना अर्चना के गले नहीं उतर रहा है. बीते एपिसोड में उन्होंने अब्दू को दो बार उकसाने की कोशिश की. अर्चना ने अब्दू से कहा कि उन्हें लड़ाई करनी चाहिए. ''तुम्हे गुस्सा नहीं आता है. मैं इंतजार कर रही हूं तुम्हारे झगड़ा करने का. मैं देखना चाहती हूं तुम अपना गुस्सा कैसे निकालते हो. पब्लिक अब्दू का एंग्री लुक देखना चाहती है. तुम नॉमिनेट हो, अगर लड़ाई करोगे तो बच जाओगे. अगर तुम चाहते हो तो मैं तुमसे लड़ सकती हूं.'' अब्दू भी इस पर अर्चना को सटीक जवाब देते हैं. अब्दू कहते हैं मैं गुस्सा होऊंगा तब जब बिग बॉस होंगे.
अर्चना यही नहीं रुकती हैं. वो फिर से कोशिश करती हैं. शिव से बात करते हुए वो कहती हैं कि वो गुस्सा क्यों नहीं करता है. ये दुनिया में हर तरह के लोग हैं. हर कोई कुछ ना कुछ करता है ये क्यों नहीं. सिर्फ हंसता हुआ ही क्यों दिखता है. इस पर शिव उन्हें अब्दू का नेचर समझाते हैं कि वो भी हर किसी की तरह अपने हिसाब से चीजें करता है. इस पर अर्चना कहती हैं मैं निकालूंगी उसका गुस्सा. शिव जवाब देते हैं लगी शर्त, वो अपने हिसाब से ही निकालेंगे. ये सब अब्दू सुन लेते हैं और समझ जाते हैं कि उन्हीं के बारे में बात हो रही है. अब्दू कहते हैं कि जब मैं गुस्सा करूंगा तो सब खत्म कर दूंगा. मेरा नेचर है कि जब मैं लड़ाई करता हूं तो फिर बात नहीं करता. एक बार में सब फिनिश.
अब अब्दू को गुस्सा कब आता है, क्यों आता है, और कैसे उनका गुस्सा इस शो में किस पर निकलेगा? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल तो अर्चना को उनका जवाब जरूर मिल गया है.