बिग बॉस 16 के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट रहे तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक और विनर एमसी स्टैन के बीच अनबन चल रही है. हाल ही में दोनों की दोस्ती खत्म होने पर अब्दू ने बात की थी. अब उन्होंने सभी फैंस को रमजान की मुबारकबाद देते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अब्दू रोजिक की सोशल मीडिया टीम ने बयान में बताया है कि वो एमसी स्टैन संग चल रही अनबन पर सफाई देना कहते हैं, क्योंकि इसके चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
अब्दू और स्टैन के बीच अनबन
बुधवार को अब्दू रोजिक ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. इस स्क्रीनशॉट में एक ट्वीट था, जिसपर एक फैन रिएक्ट कर रहा था. फैन कथित तौर पर एमसी स्टैन के एक फैन को अब्दू को अपशब्द कहने के लिए लताड़ रहा था. स्टैन के फैंस ने अब्दू रोजिक को तब ट्रोल करना शुरू किया था जब उन्होंने एक इंस्टाग्राम लाइव में बताया कि रैपर उनकी कॉल नहीं ले रहे. साथ ही उन्हें लेकर झूठ फैला रहे हैं. रैपर के फैंस लगातार अब्दू को परेशान कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बयान जारी किया है.
अपने बयान में सिंगर अब्दू रोजिक की टीम ने बताया है कि एमसी स्टैन ने अचानक ही उनसे बात करना बंद कर दिया था. उनके इसका कारण पूछने पर आज तक रैपर से उन्हें जवाब नहीं मिला. 11 मार्च को सिंगर अब्दू और स्टैन दोनों ही बैंगलुरु में थे. रोजिक ने स्टैन के मैनेजर से बात की कि वो रैपर के शो में आना चाहते हैं और उन्हें सपोर्ट करना चाहते हैं. हालांकि उन्हें ऐसा ना करने को कहा गया. मैनेजर ने अब्दू से कहा कि स्टैन नहीं चाहते कि वो उनके शो पर आएं.
अब्दू को किया गया जलील
इस बातचीत के बाद अब्दू रोजिक ने एक आम फैन की तरह टिकट लेकर शो में जाने की कोशिश की. हालांकि उन्हें स्टैन की टीम ने रोक दिया. इसके अलावा उन्हें अपशब्द कहकर जलील किया गया और उनकी गाड़ी भी तोड़ दी गई. अब्दू बताते हैं कि उन्हें और स्टैन को साथ में गाने के लिए दो ऑफर मिले हैं, लेकिन रैपर ने मना कर दिया.
Strict legal action will be taken against all those specific group of accounts who are bullying & using racist words against #AbduRozik pic.twitter.com/oQHNSBSWv2
— Team Abdu Rozik Official FC 👑 (@Team_Abdu_Rozik) March 22, 2023
अब्दू रोजिक को अपने मंडली के साथियों से पता चला है कि एमसी स्टैन उनसे इसलिए गुस्सा हैं क्योंकि उन्होंने रैपर की मां के साथ बिग बॉस फिनाले पर फोटो नहीं खिंचवाया था. जबकि सिंगर का कहना है कि उन्होंने घर से बाहर आकर सबसे पहले स्टैन की मां को ही फोन पर उन्हें सलाम कहा था और बेटे का हाल उन्हें बताया था. अब्दू, स्टैन की हरकतों से काफी दुखी हैं. इसके अलावा मीडिया के अपनी तरफ व्यवहार से भी उन्हें दुख पहुंचा है.
देखना होगा कि अब रैपर की तरफ से अब्दू की बात का कोई जवाब आता है या नहीं.