अबतक का बिग बॉस का सफर अच्छा रहा है. शो में आए नए खिलाड़ी हर रोज मेकर्स को नया मसाला दे रहे हैं. साथ ही शो टीआरपी की लिस्ट में तेजी से ऊपर आता भी दिख रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ कंटेस्टेंट्स ऑर्गैनिकली ट्रेंड कर रहे हैं. यानी यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि कुछ दर्शक इस शो को बारीकी से और हर रोज फॉलो कर रहे हैं.
अब्दू के दुश्मन की नहीं होगी एंट्री
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अब्दू रोजिक के दुश्मन हसबुल्ला मगोमेदोव बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर बिग बॉस में नजर आने वाले हैं. अगर मेकर्स यह कदम उठाते हैं तो यकीनन शो की टीआरपी में तो और इजाफा देखने को मिलेगा ही. साथ ही अब्दू रोजिक और हसबुल्ला मगोमेदोव के बीच होने वाली क्यूट दुश्मनी को लेकर भी कई चीजें देखने को मिलेंगी.
हसबुल्ला मगोमेदोव दुबई में रहते हैं. मेकर्स कोशिश में जुटे हैं कि वह हसबुल्ला मगोमेदोव को 'बिग बॉस 16' के शो में लेकर आएं. लेकिन सबसे बड़ा चैलेंज जो मेकर्स के सामने आ रहा है, वह हसबुल्ला मगोमेदोव का हिंदी न बोल पाना है. ऐसे में इनके आने में अभी कुछ वक्त लग सकता है.
शो से जुड़े सूत्र के मुताबिक, दिवाली के अगले हफ्ते श्रीजिता डे बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आ सकती हैं. चैनल को ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस में काफी सूझबूझ है. उन्हें ठीक तरह से शो को समझने का मौका नहीं मिला, इसलिए वह जनता के बीच अपनी उस तरह से पहचान नहीं बना पाईं. इसके अलावा रिद्धिमा पंडित के भी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आने की चर्चाएं तेज हैं. साल 2021 में एक्ट्रेस 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आई थीं. कहा यह भी जा रहा है कि दोनों साथ में एंट्री ले सकती हैं. हालांकि, अबतक दोनों की ही ओर से कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है.
शनिवार के वार में तीन कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेटेड हैं. शालीन भनोट, मान्या सिंह और सुम्बुल तौकीर खान. कहा जा रहा है कि मान्या सिंह शो से बाहर आ सकती हैं. हालांकि, अबतक कुछ भी इसपर भी कन्फर्म नहीं हुआ है. सृजिता डे को फैन्स ने शो में काफी पसंद किया था. एक्ट्रेस मुद्दों पर अपनी राय बखूबी रखती नजर भी आती थीं. इस समय घर में शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चहर चौधरी, गौतम विज और अब्दू रोजिक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. बाकी के कंटेस्टेंट्स उतने खास फैन्स के बीच पॉपुलर नहीं हैं.