scorecardresearch
 

अभय देओल करेंगे टीवी शो 'गुमराह' को होस्‍ट

एक्‍टर प्रोड्यूसर अभय देओल छोटे पर्दे पर एक बार फिर मेजबान की भूमिका निभाएंगे. इस दफा वह टीवी शो 'गुमराह एंड ऑफ इनोसेंस' के चौथे सीजन को होस्‍ट करेंगे.

Advertisement
X
अभय देओल
अभय देओल

एक्‍टर प्रोड्यूसर अभय देओल छोटे पर्दे पर एक बार फिर मेजबान की भूमिका निभाएंगे. इस दफा वह टीवी शो 'गुमराह एंड ऑफ इनोसेंस' के चौथे सीजन को होस्‍ट करेंगे. और वह यह आशा करते हैं कि इस शो की कहानियां पैरेंट्स, परिवारों और युवाओं को भी सीख देंगीं.

Advertisement

चैनल 'वी' का यह मशहूर शो 31 अगस्त से शुरू होगा और इसमें 13 एपिसोड दिखाए जाएंगे. शो के पिछले सीजन की मेजबानी टीवी एक्‍टर करण कुंद्रा ने की थी.

'सोचा ना था' फिल्म के एक्‍टर अभय 'गुमराह' के चौथे सीजन के हर एपिसोड में एक नामचीन हस्ती के साथ नजर आएंगे. वी चैनल के बिजनेस हेड अजीत ठाकुर ने कहा कि शो युवाओं के बारे में है, यह अपराध या अपराधी को सनसनीखेज बनाने की बजाय उन हालातों के बारे में है, जो हादसे को जन्म देता है.'

अभय बोले, 'मैं इस शो का फैन हूं, मैं इस शो को होस्‍ट करने के लिए एक्‍साइटेड हूं और मुझे खुशी है कि मैं इस शो में दिए जाने वाले मैसेज का हिस्‍सा हूं.

Advertisement
Advertisement