scorecardresearch
 

अभि का बर्थडे सरप्राइज देखकर क्यों डर गई प्रज्ञा...

जीटीवी के पसंदीदा शो 'कुमकुम भाग्य' में तनु का सारा ड्रामा खत्म होने के बाद एक बार फिर से अभि‍ और प्रज्ञा के घर में खुशि‍यां लौटती नजर आ रही हैं...

Advertisement
X
प्रज्ञा
प्रज्ञा

Advertisement

टीवी शो 'कुमकुम भाग्‍य' ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई है और इस पंजाबी फैमिली की मसालेदार कहानी में हर रोज एक नया तड़का लगता है. प्रज्ञा और अभि के प्यार की सबसे बड़ी अड़चन तुन का खुलासा होने के बाद अब एक बार फिर से इस सीरियल में रोमांस देखने को मिल सकता है.

आने वाले एपिसोड में प्रज्ञा की जन्मदिन पार्टी का जश्न चल रहा है और इस मौके पर अभि ने अपनी भोली बीवी के लिए एक खतरनाक सा सरप्राइज प्लान किया है. भूत का लिबास पहनकर अभि अचानक से प्रज्ञा के सामने आ जाता है जिसे देखकर प्रज्ञा डर जाती है. जब उन्हें पता चलता है कि ये भूत उनका शरारती पति है तब जाकर उनकी जान में जान आती है.

तनु जो सीरियल का सच सब को पता चल चुका है और वह झूठा बहाना बनाकर फिर से एक बार घर में टिक गई है. प्रज्ञा के बर्थ डे पार्टी पर वह कोई नई चाल चलने की तैयारी में है. अभि और प्रज्ञा को दूर करने की तनु की सारी कोशिशें भी अब नाकाम हो चुकी हैं तो ये देखना दिलचस्‍प होगा कि आने वाले इस एपिसोड कैसे तनु चलेगी अपनी नई चाल.

Advertisement
Advertisement