अभिजीत बिचुकले ने बिग बॉस 15 के घर में अपनी एंट्री से पहले बहुत बड़ी-बड़ी बातें की थीं. लेकिन शो में आने के बाद वो अभी तक के सबसे कमजोर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. अभिजीत घर में या तो हर बात पर गाना गाते रहते हैं या फिर किसी कोने में बैठकर घरवालों की लड़ाइयां देखते हैं. जब अभिजीत के गानों को किसी ने अहमियत नहीं दी तो उन्होंने विश्व सुंदरी के लिए गाना गाकर उनसे ही रोमांस करना शुरू कर दिया. लेकिन अफसोस विश्व सुंदरी भी अभिजीत का गाना सुनकर गायब हो गईं.
अभिजीत ने विश्व सुंदरी के लिए गाया गाना और फिर...
शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विश्व सुंदरी अभिजीत से बात करती हैं और उनसे उनकी तारीफ करने के लिए कहती हैं. लेकिन बदले में अभिजीत विश्व सुंदरी के लिए गाना गाने लगते हैं- साथिया तूने क्या किया... अभिजीत का गाना सुनकर इंप्रेस होने के बजाए विश्व सुंदरी खुद ही बिना बताए गायब हो जाती हैं.
Bigg Boss 15: Umar Riaz संग वॉयलेंट हुए Rakhi Sawant के पति, यूजर्स बोले- फर्जी जीजा को बाहर निकालो
Twitter CEO Parag Agrawal-श्रेया घोषाल के 10 साल पुुराने tweet हुए वायरल , सिंगर ने किया रिएक्ट
गाना गाने के बाद अभिजीत विश्व सुंदरी से कहते हैं- आप चाहो तो मैं बिग बॉस का विनर बन सकता हूं. इसके बाद अभिजीत हेलो..हेलो करते रहते हैं और विश्व सुंदरी कोई जवाब ही नहीं देती हैं.
प्रतीक-राखी ने उड़ाया अभिजीत का मजाक
अभिजीत को विश्व सुंदरी संग फ्लर्ट करते देखकर राखी सावंत और प्रतीक उनका मजाक उड़ाते हैं. प्रतीक कहते हैं- हेलो..हेलो क्या कर रहे हो...रख दिया होगा उन्होंने. इसके बाद राखी और प्रतीक उनसे चुटकी लेते हुए कहते हैं- नंबर तो ले लेते उनका. एक काम तो ढंग का करते. अब यह देखने वाली बात होगी कि अभिजीत बिग बॉस के घर में सिर्फ विश्व सुंदरी से फ्लर्ट करते ही रह जाएंगे या गेम में भी एक्टिव होंगे.