बिग बॉस सीजन 15 फिनाले से बस चार हफ्ते दूर है. राखी सावंत को फिनाले का टिकट मिल चुका है. अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस एक और खिलाड़ी को टिकट टू फिनाले का दावेदार बनने का मौका देंगे. फिनाले वीक की मंजिल तक पहुंचने के लिए घर में बड़ा हंगामा हो गया है.
टिकट टू फिनाले का दूसरा दावेदार कौन होगा?
शो का नया प्रोमो सामने आया है जहां गार्डन एरिया में एक स्पेसशिप रखी गई है. जो खिलाड़ियों को सीधे फिनाले में लेकर जाएगा. इस मौके को कोई भी नहीं गंवाना चाहता है. सभी के बीच फिनाले का टिकट पाने की मानो होड़ सी लग गई है. कोई भी टस से मस नहीं हो रहा. हर कोई अपना अपना गेम प्लान बना रहा है.
मांग में सुर्ख लाल सिंदूर, हाथ में चूड़ा, शादी के बाद मुंबई लौटे Vicky-Katrina
अपने खिलाफ माहौल बनता देख अभिजीत बिचुकले ने आपा खो दिया है. प्रोमो में दिखाया गया है कैसे अभिजीत ने घर को जलाने की धमकी दी है. उन्हें घरवाले गेम से आउट करने की कोशिश कर रहे थे. इससे बौखलाकर अभिजीत ये फैसला नहीं मानते. गुस्से में अभिजीत कहते सुने गए कि मैं जला दूंगा फिर घर अभी. अभिजीत की ये बात सुन राखी सावंत टेंशन में आ जाती हैं. राखी बाकी घरवालों से अभिजीत को रोकने को कहती हैं.
Hrithik Roshan ने शेयर कीं शर्टलेस फोटोज, शाहिद कपूर ने बताया 'हार्ड मुंडा'
शो का प्रोमो काफी मजेदार है, देखना होगा एपिसोड में फैंस को क्या क्या हंगामा दिखेगा. मंगलवार के एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच भयंकर लड़ाई होती दिखेगी. ये शायद पहली बार होगा जब दोनों ने एक दूसरे पर अपना आपा खोया. तेजस्वी करण प्रोमो में एक दूसरे पर चिल्लाते दिखे. रिश्तों के बदलते फेर में क्या होगा तेजस्वी और करण की लव स्टोरी का अंजाम, ये जानना दिलचस्प होगा.