scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 11 में हुआ ऐसा स्टंट, अभिनव शुक्ला बोले- मेरे बच्चे भी नहीं हुए अब तक

स्टंट के दौरान माहौल को लाइट करने के लिए अभिनव शुक्ला बीच बीच में मजाक करते हैं. इलेक्ट्रिक शॉक झेलकर हालत खराब होने के बाद अभिनव शुक्ला मजाक में होस्ट रोहित शेट्टी से कहते हैं- सर, मेरे अभी बच्चे नहीं हुए हैं. मैं अपनी... खोना नहीं चाहता. 

Advertisement
X
रोहित शेट्टी-अभिनव शुक्ला
रोहित शेट्टी-अभिनव शुक्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा हैं अभिनव शुक्ला
  • होस्ट रोहित शेट्टी से लगाई ये गुहार
  • अभिनव ने क्यों कहा- अभी मेरे बच्चे नहीं हुए

टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में अभिनव शुक्ला शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका एक टास्क के दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अभिनव रोहित शेट्टी से गुहार लगाते हुए कह रहे हैं कि उनसे ये चीज ना कराई जाए क्योंकि अभी उनके बच्चे नहीं हुए हैं.

Advertisement

अभिनव शुक्ला का वीडियो वायरल
इस वीडियो में अभिनव शुक्ला अपनी दोस्त निक्की तंबोली के साथ स्टंट कर रहे हैं. ये पार्टनरशिप स्टंट था. स्टंट के दौरान इलेक्ट्रिक शॉक लगना था. ये बहुत ही खतरनाक स्टंट था. स्टंट के दौरान माहौल को लाइट करने के लिए अभिनव शुक्ला बीच बीच में मजाक करते हैं. इलेक्ट्रिक शॉक झेलकर हालत खराब होने के बाद अभिनव शुक्ला मजाक में होस्ट रोहित शेट्टी से कहते हैं- सर, मेरे अभी बच्चे नहीं हुए हैं. मैं अपनी... खोना नहीं चाहता. 

सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान को मिली सजा? बताया सच
 

अभिनव की बात सुन रोहित शेट्टी समेत सभी कंटेस्टेंट्स हंसने लगते हैं. बात करें इस स्टंट की तो, निक्की ने शुरुआत में ही अपने हाथ खड़े कर दिए थे. वे अभिनव को सपोर्ट भी नहीं कर रही थीं. बाद में निक्की पूरी तरह से हाथ खड़े कर देती हैं स्टंट करने से मना कर देती हैं. खराब परफॉर्मेंस के चलते निक्की और अभिनव ये स्टंट हार जाते हैं. खतरों के खिलाड़ी का 11 वां सीजन टीआरपी में अच्छा कर रहा है. शो को लेकर सोशल मीडिया पर  काफी बज बना हुआ है. 

Advertisement

'लोग गुजर जाते हैं पर हम कौन सा जिंदा हैं', करण जौहर के पोस्ट ने किया कंफ्यूज
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अपकमिंग एपिसोड में शो से एलिमिनेट हो चुके कंटेस्टेंट्स की वापसी होने वाली है. सौरभ राज जैन, विशाल आदित्य सिंह और आस्था गिल की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. होस्ट रोहित शेट्टी ने इसका ऐलान किया है कि शो में इन तीनों को फिर से चांस मिलना चाहिए. बीते एपिसोड में निक्की तंबोली और विशाल आदित्य सिंह शो से एविक्ट हुए. निक्की के स्टंट ना कर पाने की वजह से विशाल को बाहर होना पड़ा था. अब विशाल शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement