बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में काफी कुछ एंटरटेनिंग रहा. जहां एक ओर सलमान खान ने अर्शी खान और राखी सावंत की क्लास लगाई, वहीं रुबीना दिलैक को कैप्टेंसी की नई जिम्मेदारी भी दी गई. वीकेंड का वार के भारी माहौल के बाद सलमान ने थोड़ी मस्ती भी की. नॉमिनेशन हुआ और फिर एपिसोड खत्म होने के दौरान अभिनव शुक्ला की मस्ती भी नजर आई.
अभिनव ने राखी सावंत के साथ मजेदार प्रैंक किया, लेकिन उनका ये प्रैंक करने की टाइमिंग पत्नी रुबीना दिलैक को रास नहीं आई और उन्होंने अभिनव को लताड़ दिया. दरअसल, रात में अभिनव ने राखी को डराने के लिए उनके साथ प्रैंक करने की सोची. कमरे की लाइट्स जब ऑफ हुई तो सभी अपने-अपने बिस्तर पर लेट गए. अभिनव ने देखा राखी अपने बिस्तर में नहीं हैं, तो उन्होंने उनके बिस्तर पर तकिए रख दिए और उनपर कंबल डाल दिया. इससे ऐसा लग रहा था जैसे राखी के बिस्तर पर कोई सो रहा है. अभिनव के साथ-साथ बाकी घरवाले भी प्रैंक के मजे ले रहे थे.
रुबीना ने अभिनव को बिस्तर से गिराया
राखी आती हैं और बाकी घरवाले भी बारी-बारी से उनके पीछे से आते हैं. राखी जब देखती है कि सभी अपने बिस्तर पर लेटे हैं तो वे सोच में पड़ जाती हैं कि उनके बिस्तर पर आखिर कौन सो रहा है. हालांकि वे डरती नहीं है और फिर उन्हें ये प्रैंक समझ आ जाता है. सभी धीमी आवाज में हंसने लगते हैं. इस बीच रुबीना की आंख खुल जाती है और वो अभिनव को प्रैंक करते देख लेती हैं. वे गुस्से में कहती हैं- ये सब प्रैंक रात के साढ़े 8 बजे से पहले किया करो. बोरिंग का टैग इस वजह से नहीं दिया गया है तुम्हें. फिर अभिनव तकिया लेकर बिस्तर पर आते ही हैं कि रुबीना उनका तकिया नीचे फेंक देती है. इसके बाद जब अभिनव लेटने की कोशिश करते हैं तो उन्हें नीचे गिरा देती हैं.
रुबीना का यह गुस्सा सभी देखते हैं. अब आने वाले एपिसोड में अभिनव संग रुबीना के इस बर्ताव पर राहुल वैद्य उनके साथ बहस करते हुए नजर आएंगे. राहुल को रुबीना का यह बर्ताव पसंद नहीं आया और वो रुबीना से कहते हैं कि आपका व्यवहार शासन करने वालों जैसा है. आप सभी पर राज करना चाहती हैं. इसपर रुबीना भी कहती हैं कि उनका नेचर ही ऐसा है जिसे वे बदल नहीं सकती हैं. राहुल बहस करने लगते हैं कि आपको ये बदलना ही पड़ेगा. आगे पता चलेगा कि राहुल और रुबीना की इस लड़ाई में अभिनव किसका स्टैंड लेते हैं.