scorecardresearch
 

घरवालों के निशाने पर रुबीना के पति अभिनव, बताया- क्यों नहीं शो में रहने लायक

जब सलमान ने सभी फ्रेशर्स से एक कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहा जिसे वे शो में रहने लायक नहीं समझते तो निक्की, राहुल, निशांत और जान ने अभ‍िनव का नाम लिया.

Advertisement
X
अभ‍िनव शुक्ला
अभ‍िनव शुक्ला

बिग बॉस 14 में फ्रेशर्स दो गुट में बंटे नजर आ रहे हैं. जहां एक टीम में रुबीना दिलैक, अभ‍िनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन नजर आते हैं, तो वहीं दूसरी टीम में निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, निशांत मलकानी और राहुल वैद्य नजर आ रहे हैं. सोमवार के एप‍िसोड में निक्की के गुट के ज्यादातर सदस्य, अभ‍िनव शुक्ला से बेहद नाराज नजर आए. 

Advertisement

एव‍िक्शन प्रक्रिया के बाद जब सलमान ने सभी फ्रेशर्स से एक कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहा जिसे वे शो में रहने लायक नहीं समझते तो निक्की की टीम के सभी लोगों ने अभ‍िनव का ही नाम लिया. इसमें दो राउंड थे. पहले राउंड में सलमान ने सभी से पूछा कि वे किसे शो में आगे बढ़ता देखना चाहते हैं और किसे शो से बाहर देखना चाहते हैं. वहीं दूसरे राउंड में सभी को उस कंटेस्टेंट के चेहरे पर फोम मारना था जिसे वे घर में नहीं देखना चाहते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 
 

कंटेस्टेंट्स ने अभ‍िनव के ख‍िलाफ कहा ये 

इन दोनों ही राउंड में निक्की, राहुल, निशांत और जान ने अभ‍िनव का नाम लिया और उसके चेहरे पर फोम मारा. अभ‍िनव को घर से बाहर निकालने को लेकर सभी का एक ही मत था कि अभ‍िनव बेतुकी बातें करता है. वह ऐसे मुद्दों पर घर में बात छेड़ता है जिसका घर से कोई लेना देना नहीं है. वह कन्फ्यूज रहता है. साइंस और बाहरी दुनिया की वो ऐसी बातें करता है जो दूसरों के समझ से परे है. 

Advertisement

सोमवार के इस एप‍िसोड से एक बात तो साफ हो गई कि निक्की की एक टीम बन चुकी है जो अभ‍िनव के बिल्कुल ख‍िलाफ खड़ी है. हालांकि अभ‍िनव ने सेकेंड राउंड से पहले ही कह दिया था कि उन्हें पता है कौन उन्हें पसंद नहीं करता. शो देखकर तो धीरे-धीरे ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस में अब कंटेस्टेंट्स गेम खेलने के बजाय पर्सनल फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं. 


  

Advertisement
Advertisement