बिग बॉस 14 के एक्स कंटेस्टेंट और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला रुबीना को काफी याद कर रहे हैं. यह बात सभी को मालूम है कि रुबीना हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद से वे मैं होम क्वारनटीन में हैं और अपने होम टाउन शिमला में रह रही हैं. शिमला में उनका परिवार उनकी अच्छे से देखभाल कर रहा है. इसी बीच अभिनव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी पत्नी के बिना उनकी जिंदगी अधूरी है.
रुबीना के लिए अभिनव ने शेयर किया पोस्ट
अभिनव ने ये पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में एक टूथब्रश और पेस्ट दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनव ने कैप्शन में लिखा, "जीवन एक दूसरे के बिना अधूरा है...रुबीना जल्दी ठीक हो जाओ बेबी.” इसी के साथ उन्होंने रुबीना दिलैक को टैग भी किया है साथ ही में हार्ट इमोटिकॉन भी शेयर किए हैं.
उनके इस पोस्ट को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. पोस्ट पर रुबीना रिप्लाई करते हुए सैड इमोजी शेयर करती हैं. उनके फैंस भी अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही रुबीना को जल्द ही ठीक होने की दुआ दे रहे हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
अभिनव के इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके दोस्त राहुल महाजन और निक्की तंबोली ने भी इमोजी शेयर कर प्यार बरसाया है. इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "रुबीना जल्द ही ठीक हो जाओ" दूसरे यूजर ने लिखा, "अभिनव तुम को बहुत मिस कर रहे हैं ठीक होकर वापिस आ जाओ" इसके अलावा एक ने तस्वीर को बेहतरीन बताया तो कई ने इमोटिकॉन शेयर किए. जहां रुबीना इस समय शिमला में हैं तो अभिनव मुंबई में.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
बता दें कि रुबीना दिलैक ने फैंस को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी हाल ही में दी थी. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ''मैं हमेशा से ही एक सिल्वर लाइनिंग को देखती हूं. पूरे एक महीने बाद मैं भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर पाऊंगी. मैं कोरोना पॉजिटिव आई हूं. मैंने खुद को 17 दिनों के लिए घर पर क्वारनटीन कर लिया है. पिछले पांच से सात दिनों में जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, वह कृपया अपना टेस्ट करा ले.'' उनके इस पोस्ट को देख सभी ने उनकी सलामती और जल्द ठीक होने की दुआ की थी.