scorecardresearch
 

'कच्चा बादाम' पर Abhinav Shukla-Srishty Rode का मजेदार डांस वीडियो, फैंस बोले- सब सही है, लेकिन हेलमेट क्यों पहना है?

कच्चा बादाम गाने का जादू सबसे ऊपर सवार है. टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी अपनी दोस्त सृष्टि रोड़े के साथ हेलमेट पहन 'कच्चा बादाम' गाने पर मजेदार डांस किया है. फैंस अभिनव के डांस की तारीफ कर रहे हैं, साथ ही पूछ रहे हैं कि आपने हेलमेट क्यों पहना हुआ है?

Advertisement
X
कच्चा बादाम पर अभिनव शुक्ला और सृष्टि रोडे का डांस, फैंस होले लेकिन हैलमेट क्यों पहना है
कच्चा बादाम पर अभिनव शुक्ला और सृष्टि रोडे का डांस, फैंस होले लेकिन हैलमेट क्यों पहना है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रील में पहना हेलमेट
  • अभिनव ने सृष्टि संग बनाई रील
  • कच्चा बादाम पर अभिनव का डांस

सोशल मीडिया पर इन दिनों कच्चा बादाम गाना छाया हुआ है. लोगों से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई इस ट्रेंड पर रील बना रहा है. अब एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े और अभिवन शुक्ला ने भी कच्चा बादाम पर मजेदार डांस कर रील शेयर की है जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है. अभिनव ने यह वीडियो बहुत अलग अंदाज में बनाया है. 

Advertisement

कच्चा बादाम पर अभिनव और सृष्टि का डांस

अभिनव शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर सृष्टि रोड़े के साथ कच्चा बादाम पर रील शेयर की है. जिसमें सृष्टि और अभिवन हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अभिनव ने कैप्शन में लिखा, हेलमेट पहनो, ओके. फैंस के अलावा कई सेलेब्स को भी दोनों की यह रील काफी पसंद आ रही है. निक्की तंबोली ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, क्या बात. वरुण सूद ने भी वीडियो को बेस्ट बताया है. चारुल मलिक ने अभिनव से पूछा कि आपने हेलमेट क्यों पहना हुआ है? 

Katrina Kaif संग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली आएंगे Vicky Kaushal, साथ बिताएंगे पूरा दिन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

वीडियो में दिखी रुबीना की ट्रॉफी

शेयर किए हुए वीडियो में पीछे रुबीना की बिग बॉस की ट्रॉफी नजर आ रही है जिसको देखकर फैंस कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही कई फैंस अभिनव के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने तो अभिनव से उनकी ग्लोइंग स्किन का राज ही पूछ लिया.

Advertisement

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor अप्रैल में करने जा रहे हैं शादी? शुरू हुई तैयारियां!

अभिवन शुक्ला

अभिनव शुक्ला

अभिनव के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स

अभिनव शुक्ला अपने सोशल मीडिया पर फनी रील्स बहुत कम ही शेयर करते हैं. हालांकि अपने वेकेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. साथ ही अपनी लेडी लव रुबीना के साथ भी कई तस्वीरों में नजर आते हैं. रुबीना की तरह अभिनव शुक्ला की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है. इंस्टाग्राम पर उनके पूरे एक मिलियन फॉलोअर्स हैं.

 

Advertisement
Advertisement