सोशल मीडिया पर इन दिनों कच्चा बादाम गाना छाया हुआ है. लोगों से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई इस ट्रेंड पर रील बना रहा है. अब एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े और अभिवन शुक्ला ने भी कच्चा बादाम पर मजेदार डांस कर रील शेयर की है जो फैंस को बेहद पसंद आ रही है. अभिनव ने यह वीडियो बहुत अलग अंदाज में बनाया है.
कच्चा बादाम पर अभिनव और सृष्टि का डांस
अभिनव शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर सृष्टि रोड़े के साथ कच्चा बादाम पर रील शेयर की है. जिसमें सृष्टि और अभिवन हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अभिनव ने कैप्शन में लिखा, हेलमेट पहनो, ओके. फैंस के अलावा कई सेलेब्स को भी दोनों की यह रील काफी पसंद आ रही है. निक्की तंबोली ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, क्या बात. वरुण सूद ने भी वीडियो को बेस्ट बताया है. चारुल मलिक ने अभिनव से पूछा कि आपने हेलमेट क्यों पहना हुआ है?
Katrina Kaif संग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली आएंगे Vicky Kaushal, साथ बिताएंगे पूरा दिन
वीडियो में दिखी रुबीना की ट्रॉफी
शेयर किए हुए वीडियो में पीछे रुबीना की बिग बॉस की ट्रॉफी नजर आ रही है जिसको देखकर फैंस कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही कई फैंस अभिनव के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने तो अभिनव से उनकी ग्लोइंग स्किन का राज ही पूछ लिया.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor अप्रैल में करने जा रहे हैं शादी? शुरू हुई तैयारियां!
अभिनव के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स
अभिनव शुक्ला अपने सोशल मीडिया पर फनी रील्स बहुत कम ही शेयर करते हैं. हालांकि अपने वेकेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. साथ ही अपनी लेडी लव रुबीना के साथ भी कई तस्वीरों में नजर आते हैं. रुबीना की तरह अभिनव शुक्ला की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है. इंस्टाग्राम पर उनके पूरे एक मिलियन फॉलोअर्स हैं.