scorecardresearch
 

'बोरिंग' अभिनव की नैया को फैंस लगाएंगे पार या होंगे बेघर? बचने के लिए मिली ये सलाह

घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच भी इस मामले पर चर्चा होती दिखी है. एजाज खान और मनु पंजाबी के बीच डिस्कशन में एजाज ने कहा था कि अभ‍िनव को रुबीना के फैंस वोट करते हैं, इसल‍िए वे बाहर नहीं जा सकते.

Advertisement
X
अभ‍िनव शुक्ला
अभ‍िनव शुक्ला

बिग बॉस 14 में अभ‍िनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की जोड़ी को अब तक फैंस का भरपूर प्यार मिला है. लेक‍िन शो में अगर देखा जाए तो अभ‍िनव शुक्ला सबसे कम बोलने वाले कंटेस्टेंट हैं. बावजूद इसके वे हर नॉमिनेशन से बच जाते हैं. घर के नए और पुराने दोनों कंटेस्टेंट्स ने उन्हें बोरिंग होने का टैग दिया है. खुद उनकी पत्नी रुबीना ने भी ये स्वीकार किया था कि वे गेम के मुताबिक थोड़े बोर‍िंग हैं. 

Advertisement

सभी के कहे जाने के बावजूद अभ‍िनव कभी ज्यादा बोलते नजर नहीं आए. हां, उनके झगड़े दिखे जरूर हैं पर वो उनसे जिनसे उनकी बनती नहीं और जब कभी बात रुबीना पर आती है तब. मंगलवार के एप‍िसोड में एक बार फिर एंट्री लेने वाले विकास गुप्ता ने भी अभ‍िनव से इस बारे में चर्चा की. विकास ने उन्हें समझाया कि अभ‍िनव को घर के मुद्दों में स्टैंड लेने की जरूरत है. जब तक वे किसी का स्टैंड नहीं लेंगे, बाकी लोग भी उनका स्टैंड नहीं लेंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

विकास का यह कहना है तो सही, पर इसपर अभ‍िनव क्या सोचते हैं, ये आने वाले दिनों में देखा जाएगा. मालूम हो कि अभ‍िनव फैंस के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. पिछले नॉमिनेशन में अभ‍िनव के अलावा अर्शी खान, एजाज खान, मनु पंजाबी और कश्मीरा शाह नॉमिनेटेउ थे. लेक‍िन अभ‍िनव को इनमें सबसे ज्यादा वोट्स मिले थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

एजाज-राहुल ने अभ‍िनव की फैन फॉलोव‍िंग पर कही थी ये बात  

घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच भी इस मामले पर चर्चा होती दिखी है. एजाज खान और मनु पंजाबी के बीच डिस्कशन में एजाज ने कहा था कि अभ‍िनव को रुबीना के फैंस वोट करते हैं, इसल‍िए वे बाहर नहीं जा सकते. अब फैंस के लिए ये 'Rubinav' हैं.  एक और दफा नॉमिनेशन की प्रक्रिया में राहुल वैद्य ने भी यह बात रखी थी. उन्होंने अभ‍िनव को घर का निष्क्रिय सदस्य बताते हुए उन्हें नॉमिनेट किया था. वहीं रुबीना को नॉमिनेट करते हुए राहुल ने कहा था कि अगर दोनों नॉमिनेशन में होंगे तो रुबीना के फैंस इन दोनों में से किसी एक को चुनेंगे. तब ऑड‍ियंस की पसंद का साफ पता चलेगा. 

अभ‍िनव इस हफ्ते भी नॉमिनेशन में हैं. पर इस बार उन्हें फैंस का प्यार बचा पाएगा या नहीं यह वीकेंड का वार में पता चलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement