scorecardresearch
 

सीरियल 'ये रिश्ता..' में विद्या की गाड़ी से हुआ अभीर का एक्सीडेंट, क्या मोड़ लेगा शो?

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीर का एक्सीडेंट विद्या की गाड़ी से हो जाता है. जिसके कारण विद्या काफी ज्यादा परेशान है. तो वहीं घर के लोग भी अभीर के एक्सीडेंट से काफी ज्यादा दुखी है.

Advertisement
X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंची. शो में सभी लोग अभीर का एक्सीडेंट हो जाने के कारण बेहद दुखी हैं. तो वहीं विद्या काफी डरी हुई है क्योंकि एक्सीडेंट उसी की गाड़ी से हुआ है.

Advertisement

जहां एक तरफ अभीर हॉस्पिटल में एडमिट है तो वहीं घर के लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौन था जिसकी गाड़ी से अभीर का एक्सीडेंट हुआ है. अभीरा तो अपने ससुर से तो कसम ले लेती है कि 'वह अभीर के मुजरिम को जेल भिजवा कर रहेंगे'. पर घरवालों को क्या पता कि असली मुजरि‍म तो विद्या है. लेकिन बेचारी विद्या चाह कर भी घरवालों को सच नहीं बता सकती.

अभीर कभी चल नहीं पाएगा

अभीर के होश आने के बाद घर के लोग उससे मिलने जाते हैं, तभी डॉक्टर आकर बताते हैं कि अभीर ठीक तो हो गया है पर कभी चल नहीं पाएगा. इतना सुनते ही मनीष का गुस्सा भड़क जाता है और वह डॉक्टर पर ही चिल्लाने लगते हैं. डॉक्टर की बात सुनकर विद्या काफी ज्यादा पछतावे में आ जाती है. लेकिन पहली बार अभीरा और रूही दोनों बहने साथ में आ गई है, अपनी भाई की जान बचाने के लिए. दोनों बहने भाई को समझाती है कि तुम बिल्कुल ठीक हो जाओगे. इस टाइम को तुम ब्रेक की तरह लो.

Advertisement

अभीर कहता है मुझे कोई छुट्टी नहीं चाहिए और न तुम लोगों की कोई दया चाहिए. मुझे अपनी पुरानी लाइफ वापस चाहिए. हालांकि अभीर तो खुद ही अपनी हालत पर बेबस है, पर उसकी यही हालत भाई-बहन के रिश्ते में सुधार लाएंगे! जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement