एक ओर जहां हर कोई कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' में जाना चाहता है वहीं एक ऐसा शख्स भी है जिसने कपिल शर्मा के शो में जाने से इनकार कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि ये शख्स एक वक्त कपिल का अच्छा दोस्त हुआ करता था.
कभी कॉमेडियन कपिल शर्मा के अच्छे दोस्त रहे कृष्णा अभिषेक ने एक शो के दौरान ये खुलासा किया कि उन्हें कपिल शर्मा ने अपने शो के लिए कई बार आमंत्रित किया लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया. कृष्णा ये मानते हैं कि कपिल के शो में उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिल पाएगा.
कृष्णा ने कहा 'कपिल मेरे अच्छे दोस्त हैं और मेरे इस फैसले से दुखी हैं. कपिल ने मुझे अपने शो में कई बार बुलाया है लेकिन मैं उनके शो के कैरेक्टर्स की तरह परफॉर्म नहीं कर सकता. मुझे अपना टैलेंट दिखाने के लिए स्पेस चाहिए. जिस दिन कपिल मुझे अपने शो में वैसा स्पेस दे देंगे मैं उनके शो में चला जाऊंगा.'
जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या वो कपिल शर्मा से जलते हैं तो उनका कहना था 'बिल्कुल नहीं, कपिल बहुत टैलेंटेड है. मैं उसके लिए खुश हूं.'
गौरतलब है कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक सोनी टीवी के शो कॉमेडी सर्कस में साथ काम कर चुके हैं.