scorecardresearch
 

'बैचलरेट इंडिया' के कंटेस्टेंट ने मल्लिका शेरावत को कहा वेश्या, एक्ट्रेस ने रोकी शूटिंग

अपने रियलिटी शो 'बैचलरेट इंडिया' में खुद को गाली दिए जाने से नाराज मल्लिका शेरावत तीन दिन तक शो की शूटिंग नहीं की.

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत

अपने रियलिटी शो 'बैचलरेट इंडिया' में खुद को गाली दिए जाने से नाराज मल्लिका शेरावत तीन दिन तक शो की शूटिंग नहीं की.

Advertisement

मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में दिखाया गया था कि शो के तीन कंटस्टेंट ने मल्लिका के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. आपस में बात करते हुए विनय झांब, विजय सिंह और करन सागू ने मल्लिका को 'वेश्या' तक कह डाला था.

शो पर मेहमान बनकर आए फिल्मकार महेश भट्ट की मौजूदगी में तीनों कंटस्टेंट उलझ पड़े. उनमें से एक ने तो मल्लिका पर महेश भट्ट से संबंध रखने का आरोप भी लगा डाला.

मल्लिका आरोपों से सन्न रह गईं और उन्होंने तीन दिन तक शूटिंग करने से मना कर दिया. शो की शूटिंग यूनिट के एक सूत्र ने बताया, 'यह एपिसोड सितंबर में उदयपुर पैलेस में शूट किया गया था. घटना के बाद मल्लिका ने सेट पर आने से मना कर दिया था. प्रॉडक्शन टीम के बहुत ज्यादा मनाने के बाद वह शूटिंग पर वापस आईं.'

Advertisement

मल्लिका का गुस्सा शांत होने के बाद ही शूटिंग शुरू हुई. एक एपिसोड में उन्होंने किसी के बारे में राय बनाने की समाज की मानसिकता पर भी सवाल उठाए हैं.

आंखों में आंसू लिए हुए मल्लिका ने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि कोई लड़की स्क्रीन पर बिकिनी में या स्मूच करती दिखती है, दुनिया उसके बारे में कोई भी राय बना लेती है.'

हालांकि कई लोग इस पूरे घटनाक्रम को शो का पब्लिसिटी स्टंट भी मान रहे हैं. शो में बहुत जल्द भोजपुरी स्टार रवि किशन मेहमान बनकर आएंगे. वह मल्लिका को रिझाने में लगे कंटस्टेंट को कबड्डी खिलाकर उनकी ताकत को टेस्ट करेंगे.

Advertisement
Advertisement