scorecardresearch
 

फिल्म हलाहल में नजर आएंगे बरुण सोबती, पहली बार निभा रहे पुलिस अफसर का रोल

बरुण ने कहा- मेरे लिए ये बेहद ही नया अनुभव था, क्योंकि ज्यादातर मुझे एक अमीर और हाई प्रोफाइल किरदार ही ऑफर हुए थे. फिल्म हलाहल में पहली बार मुझे कुछ नया करने का मौका मिला.

Advertisement
X
बरुण सोबती
बरुण सोबती

अभिनेता बरुण सोबती सच्ची घटना पर आधारित फिल्म हलाहल में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. आजतक से खास बातचीत में बरुण ने साझा की फिल्म में उनके किरदार से जुड़ी कई दिलचस्प बातें.

Advertisement

बरुण सोबती फिल्म हलाहल में पहली बार एक बिंदास पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं. उन्होंने किरदार के बारे में बात की. 

पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे बरुण

बरुण ने कहा- 'जी हां, मेरे लिए ये बेहद ही नया अनुभव था, क्योंकि ज्यादातर मुझे एक अमीर और हाई प्रोफाइल किरदार ही ऑफर हुए थे. फिल्म हलाहल में पहली बार मुझे कुछ नया करने का मौका मिला. एक ऐसा ऑफिसर जो काम करने की डिमांड तो करता है लेकिन उस काम को अंजाम देने के लिए जी जान लगा देता है.'

'मैंने इस फिल्म में अपने युसुफ कुरैशी के किरदार के लिए किसी फिल्मी हीरो दबंग के चुलबुल पांडे या सिंघम को फॉलो नहीं किया. इस प्रोजेक्ट के लिए मुझे नॉर्थ इंडिया का एक टिपिकल अफसर दिखना था जो नेचुरल दिखे हिंदी फिल्मों के सुपर कॉप की तरह नहीं.'

Advertisement

आगे बरुण बोले- 'मैं बहुत दिनों से ऐसे रोल की तलाश में था जो एक टिपिकल इंडियन देसी हो. क्योंकी ज्यादातर मैंने इंग्लिश स्पीकिंग कैरेक्टर्स किए हैं. पहली बार मैं एक देसी किरदार कर रहा हूं. जो आम लोगों की तरह बैठता-उठता और बोलता है. मैं खुद दिल्ली का पला बड़ा लड़का हूं. मेरे कई दोस्त ऐसे हैं जिनका लहजा एकदम नॉर्थ इंडियन की तरह टिपिकल है.

वो सब मेरे लिए इस किरदार में मददगार साबित हुए. हमने ये दिखाने की कोशिश की है कि एक पुलिस वाला भी एक आम इंसान ही होता है, जो हमारी और आपकी तरह कई बार मुसीबत में भी पड़ता है. मैंने कई बार दिल्ली में जनता को पुलिस वालों के ऊपर हावी होता हुआ देखा है तो उस तरह का रियलिस्टिक अनुभव आपको इस फिल्म में दिखेगा.'

'हलाहल हमने लास्ट ईयर शूट की थी गाजियाबाद अमरोहा और दिल्ली में और कुछ उसके कुछ ही दिनों पहले हमें इसकी कहानी के बारे में बताया गया था. बहुत रोचक लगा मुझे इसके नरेशन और शूट करके भी बहुत अच्छा अनुभव रहा. जिस तरह से ऑडियंस का कुछ ज्यादा ही अच्छा रिस्पॉन्स ट्रेलर को देख कर आ रहा है, मुझे उम्मीद है कि पूरी फिल्म सबको बहुत पसंद आएगी.'


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement