scorecardresearch
 

जानें कौन हैं गौरव खन्ना? नंबर वन शो में निभाएंगे अनुपमा के बचपन के दोस्त का रोल

शो कुमकुम-प्यारा सा बंधन में उनके रोल को नोटिस किया गया. वहीं 2007 में उन्होंने लीड रोल अदा किया. वो शो मेरी डोली तेरे अंगना में लीड हीरो के रोल में दिखे थे. 2009 में आए शो ये प्यार ना होगा कम में उन्होंने अबीर बाजपेयी का रोल निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें काफी सराहा गया. शो में यामी गौतम उनके अपोजिट रोल में थी. 

Advertisement
X
गौरव खन्ना
गौरव खन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपमा में होगा गौरव का अहम रोल
  • रुपाली गांगुली के दोस्त का होगा रोल!
  • गौरव कई फेमस शोज का हिस्सा रह चुके हैं

टीवी शो अनुपमा में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने जा रहा है. मेकर्स ने शो में अनुपमा के दोस्त और बिजनेस टायकून अनुज कपाड़िया को इंट्रोड्यूस किया है. खबरें हैं कि शो में ये रोल एक्टर गौरव खन्ना निभाने जा रहे हैं. गौरव खन्ना इंडस्ट्री में लंबे समय से एक्टिव हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनकी करियर जर्नी पर..

Advertisement

एक्टर गौरव खन्ना ने आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम किया है. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग फील्ड में एंट्री ली. उन्होंने टीवी कमर्शियल में काम किया. टीवी शो की बात करें तो वो सबसे पहले शो भाभी में नजर आए थे. इस शो में Bhuvan Sareen नाम के रोल में थे.  

यामी गौतम संग किया काम
शो कुमकुम-प्यारा सा बंधन में उनके रोल को नोटिस किया गया. वहीं 2007 में उन्होंने लीड रोल अदा किया. वो शो मेरी डोली तेरे अंगना में लीड हीरो के रोल में दिखे थे. 2009 में आए शो ये प्यार ना होगा कम में उन्होंने अबीर बाजपेयी का रोल निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें काफी सराहा गया. शो में यामी गौतम उनके अपोजिट रोल में थी. 


टीना दत्ता ने पोस्ट कीं बिकिनी फोटोज, लोगों ने कहा- नहीं चाहते आप बिकिनी पहनो
 

Advertisement

BB OTT: प्रतीक सहजपाल को नेहा भसीन ने कहा- मर्द बन, एक्टर बोले- शांत हो जाओ

गौरव ने  9X के डांस कॉम्प्टिशन शो जलवा फॉर टू का वन में भी हिस्सा लिया. वो नचले वे विद सरोज खान के शो में होस्ट भी रह चुके हैं. वो सीआईडी में सीनियर इंस्पेक्टर का भी रोल निभा चुके हैं. उन्होंने एपिसोड 1060 में एंट्री ली थी. 
 
इसके अलावा गौरव को सिंदूर तेरे नाम का, मानो या न मानो, Ssshhhh...Phir Koi Hai, संतान, लव ने मिला दी जोड़ी, ब्याह हमारी बहू का, जो बीवी से करे प्यार, हाजिर जवाब बीरबल, गंगा, कॉमेडी क्लास, वारिस,  करण संगिनी, लाल इश्क, चंद्रगुप्त मौर्या, सावधान इंडिया जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement