टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुके जाने माने एक्टर गुरमीत चौधरी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं तभी तो गुरमीत अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
'रामायण' के राम यानी गुरमीत ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बिना शर्ट के अपने एब्स और बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं. गुरमीत ने इस फोटो के साथ लिखा है, 'Good morning.. gym finished.
Good morning.. Gym finished 💪💪 pic.twitter.com/YMn7YMcWzQ
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) July 4, 2016
इसके पहले भी 'खामोशियां ' एक्टर ने मुंबई में हो रही बारिश का लुत्फ उठाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह काफी के साथ हेल्दी फूड का आंनद उठाते नजर आ रहे थे.
When u enjoy #rain out side with healthy food.. Fun gets double😊😊 pic.twitter.com/BUpmPvm6Ou
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) July 3, 2016
बता दें कि गुरमीत ने सीरियल 'रामायण' में राम की भूमिका निभाकर अपनी पहचान बनाई थी. इसके अलावा वो 'गीत हुई सबकी पराई', 'फीयर फैक्टर' और 'नच बलिए ' का भी हिस्सा रह चुके हैं. इतना ही नहीं, गुरमीत ‘झलक दिखला जा’ के विनर भी रह चुके हैं.