आरजे, वीजे और एक्टर मंत्रा अब बनने वाले हैं संसार के पहले रिपोर्टर अर्थात 'नारद मुनि', एक ऐसा किरदार जो अपनी बातें यहां से वहां करने के लिए प्रसिद्ध हैं. मंत्रा अब स्वर्ग लोक से लेकर धरती लोक के बीच हंसी मजाक के साथ मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे.
बिग मैजिक के सीरियल 'नारद मुनी महागुणी' में लीड रोल में दिखने वाले मंत्रा को आपने फिल्म 'तुम मिले', 'गेम', 'भेजा फ्राई 2' के साथ साथ सीरियल 'कॉमेडी सर्कस' 'जरा नाच के दिखा' 'India's Got Talent' में भी देखा है.
मंत्रा का कहना है, 'मैं काफी उत्साहित हूं, इस किरदार को निभाने के लिए और शूटिंग करते हुए मुझे कई पहलुओं के बारे में पता चला. हालांकि, सब कुछ हंसी मजाक के रूप में पेश किया जाएगा, लेकिन मुझे आशा है की दर्शक मुझे नारद के रूप में पसंद करेंगे.' यह सीरियल अप्रैल के महीने में बिग मैजिक पर प्रसारित होगा.