scorecardresearch
 

सीरियल कुमकुम भाग्य के एक्टर मिशाल रहेजा बने सिंगर, लॉकडाउन में तैयार किया गाना

सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता मिशाल रहेजा ने सिंगर बनकर सभी का दिल जीतने की तैयारी कर ली है. मिशाल रहेजा ने सारा गूगल के नाम से एक म्यूजिक वीडियो लांच हुआ है. इस गाने को उन्होंने खुद गाया है और प्रोड्यूस भी किया है. साथ ही इस म्यूजिक वीडियो में वो रोमांस करते हुए भी नजर आए हैं.

Advertisement
X
मिशाल रहेजा
मिशाल रहेजा

सीरियल 'तुझसे लागी लगन', 'इश्क का रंग सफेद' और 'कुमकुम भाग्य' में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता मिशाल रहेजा ने सिंगर बनकर सभी का दिल जीतने की तैयारी कर ली है. मिशाल रहेजा लेकर आए हैं अपना एक नया म्यूजिक वीडियो जिसका नाम है 'सारा गूगल'. इस गाने को उन्होंने खुद गाया है और प्रोड्यूस भी किया है. साथ ही इस म्यूजिक वीडियो में वो रोमांस करते हुए भी नजर आए हैं. 

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान आया आईडिया   
आजतक से साथ खास बातचीत के दौरान अपने इस म्यूजिक वीडियो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "सिंगर बनने का खुमार तो मुझे बहुत पहले से ही था लेकिन कभी समय और मौका नहीं मिल पाया पर लॉकडाउन ने मुझे वह मौका दिया. मैंने 2 साल पहले एक इंग्लिश गाना गाया था, losynth में रिकॉर्डिंग की थी जो कि हेमा सरदेसाई जी के साथ थी. उसके बाद लोगों ने मुझे कहा कि हमने आपका गाना देखा और खबर पढ़ी, लेकिन यहां किसी को इंग्लिश गाना शायद पसंद नहीं आया या समझ नहीं आया, असली वजह मुझे पता नहीं. फिर सब ने कहा कि आप हिंदी गाना क्यों नहीं बनाते हो तब मैंने लॉकडाउन में सोचा कि मैं हिंदी गाना बनाऊंगा. 

त्रिदीप प्रदीप रॉय चौधरी के है बोल 
मेरे जो गुरु जी हैं त्रिदीप प्रदीप रॉय चौधरी सर वो मुझे इंडियन क्लासिकल म्यूजिक सिखाते हैं. उन्होंने मुझे एक सैंपल म्यूजिक और लिरिक्स सुनाएं और मुझे गाने के लिए कहा. यह गाना मुझे बहुत पसंद आया और सच कहूं तो यह गाना मेरी उस समय की जिंदगी में एकदम ठीक बैठ रहा था. उस समय मैं लंदन गया था वर्ल्ड कप देखने के लिए तब उन्होंने यह गाना मुझे सुनाया था. मैं इस गाने को फाइनलाइज करने के लिए सब कुछ कैंसिल करके तुरंत वापस आया और फिर उनके प्रोडक्शन में कुछ चार-पांच महीने लग गए. लॉक डाउन के बाद मैंने इस गाने की शूटिंग की शुरुआत की और आज यह गाना आप सभी के सामने हैं." 

Advertisement

इस वजह से रखा गाने का नाम 'सारा गूगल'
साथ ही उन्होंने ये भी बताया की उन्होंने अपने इस म्यूजिक वीडियो का नाम 'सारा गूगल' क्यूं रखा. उन्होंने कहा कि, "सच कहूं तो मेरा इरादा यही था कि यह जो गूगल वर्ड है यह सबको कैच कर ले. आजकल तो बिना गूगल के कुछ भी नहीं होता है, कुछ भी सर्च करना है तो गूगल कर लो. तो मुझे लगा कि ये कैच फ्रेज सबके दिमाग में अटक जाएगा इसलिए मैंने इस गाने का नाम 'सारा गूगल' रखा. आखरी तक हम लोग यही सोच रहे थे कि इस गाने का नाम हम लोग 'सोनी कुड़ी' रखेंगे, लेकिन 'सारा गूगल' ज्यादा कैची है और इत्तेफाक से मेरी हीरोइन का नाम भी सारा निकला."

एक्टर को नहीं पसंद रैप सॉन्ग
'सारा गूगल' गाना और इसका वीडियो 90 दशक के म्यूजिक एलबम्स की याद दिलाता है . इसपर उन्होंने कहा , "मुझे कुछ हटकर करना था और गाने की शुरुआत मैंने पुरानी स्टाइल से ही की है क्योंकि सच कहूं तो मैं भी पुराने स्टाइल का ही हूं. जिसमें धुन होती है, हारमोनी होता है, ट्यून होता है वही गाने मुझे पसंद आते हैं. मैं रैप गानों का इतना आदि नहीं हुआ हूं. जो लोग रैप गाने बना रहे हैं भगवान उनको तरक्की दे, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि रैप गाने में लोग लिरिक्स के साथ भागना शुरू कर देते हैं और धुन और हारमोनी पीछे छूट जाती है. गाने का असली मोटिव होता है कि उसको दिल को छूना चाहिए और दिमाग को ट्रिगर करना चाहिए. जब दिल और दिमाग में मूवमेंट होती है गाना सुनकर, तब हमें लगता है कि यह गाना हमें छू गया, सोचने पर मजबूर कर गया. तो मुझे ऐसा लगता है की गाने में धुन और हारमोनी का होना बहुत जरूरी है. मैंने प्लान किया है कि अब समय के साथ धीरे-धीरे बदलेंगे और आगे चलकर कंटेंपरेरी गाने लेकर आएंगे. अब मैं रुकूंगा नहीं अब मैं एक के बाद एक गाने करता रहूंगा. "

Advertisement

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, "पुराने दिनों को याद करूं तो कुछ टॉप टेन करके शोज आते थे और उसको मैं क्या पूरा देश पूरा हिंदुस्तान देखा था क्योंकि सभी को गाने पसंद है. हमारा देश म्यूजिकली इंक्लाइंड है और 90 के दशक में तो यह टॉप टेन करके शो बहुत फेमस था."

वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे मिशाल 
मिशाल रहेजा ने काफी हिट शोज किए हैं. उनके सभी किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया लेकिन ऐसी क्या वजह है उनके वो किरदार सीरियल की कहानी में लंबे समय तक नहीं टिक पाए. इसपर उन्होंने कहा, "अगर शुरुआत से कोई मेरे करियर पैटर्न को ध्यान से देखे तो मैं एक किरदार को कुछ समय से ज्यादा निभाना सही नहीं समझता हूं. जो लोग एक किरदार को 5- 6 साल तक चलाते हैं उन को मेरा सलाम, क्योंकि वह बहुत ही मेहनत का काम है और मेरे में वो खासियत नहीं है. मैं एक किरदार को ज्यादा से ज्यादा 12 महीने या 18 महीने ही दे सकता हूं. मुझे लगता है कि एक किरदार को लंबे समय तक निभाने से करियर में रिपीटेशन होना शुरू हो जाता है. एक क्रिएटिव पर्सन होने के नाते और एक्टर होने के नाते मैं वहां से हट जाता हूं जहां मुझे लगता है कि अब मैं अपना बेस्ट नहीं दे पाऊंगा. रही बात छोटे पर्दे से गायब होने की तो मैं गायब कहां हुआ हूं, कुमकुमभाग्य में मेरे किरदार की कहानी खत्म होते ही मुझे वेब सीरीज़ मिल गई थी. कुमकुमभाग्य की शूटिंग खत्म होते ही मैंने वेब सीरीज की शूटिंग करनी शुरू कर दी और जैसे ही वेब सीरीज की शूटिंग खत्म हुई तो यह लॉकडाउन लग गया. लॉकडाउन खत्म हुआ तो हमारी डबिंग शुरू हो गई वेब सीरीज के लिए और जैसे ही डबिंग पूरी हुई तो फिर से ये लॉकडाउन लग गया. "

Advertisement

साथ ही उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा कि, "अभी मैंने बहुत ही अच्छे बॉलीवुड डायरेक्टर के साथ बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए वेब सीरीज की है. मार्च में इस वेब सीरीज का रिलीज था लेकिन अब यह पोस्टपोन हो गया है इस महीने के आखिरी में रिलीज हो सकता है. "

 

Advertisement
Advertisement