scorecardresearch
 

रुपाली गांगुली से कायम है सुधांशु की दोस्ती, बोले- उनकी वजह से नहीं छोड़ा 'अनुपमा' शो

टीवी सीरियल अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे का अचानक शो छोड़ कर चले जाने पर कहा गया कि उन्होंने शो को लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की वजह से छोड़ा है. अब एक्टर ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है और रुपाली से किसी भी भी तरह की अनबन से इनकार किया है.

Advertisement
X
एक्टर सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली
एक्टर सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' में लगातार चार सालों तक वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने जब पिछले साल अचानक शो छोड़ा था तो फैंस को बड़ा झटका लगा था. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि अब वो 'अनुपमा' में काम नहीं करेंगे. उनके शो छोड़ने पर ऐसा कहा जा रहा था कि उन्होंने शो को लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की वजह से छोड़ा है. अब एक्टर ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है और रुपाली से किसी भी भी तरह के अनबन से इनकार किया है.

Advertisement

रुपाली के साथ है काफी अच्छी बॉन्डिंग

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में टीवी एक्टर सुधांशु कहते हैं, 'उनके और रुपाली के बीच सब कुछ ठीक है.  उनके साथ काम करके काफी अच्छा लगा और उनसे मेरी अच्छी बॉन्डिंग थी. हालांकि, मेरे शो छोड़ने पर कई तरह की अफवाह उड़ी लेकिन वो सब सच नहीं था. सच वो है जो मैंने कहा है. मैं अपने आप को काफी लकी समझता हूं कि मुझे 'अनुपमा' जैसे शो में काम करने का मौका मिला और इस पल को मैं हमेशा याद रखूंगा.  रुपाली से भी मेरी काफी अच्छी दोस्ती है. रुपाली ने हाल ही में मुझे इंस्टा पर मैसेज किया था और हम दोस्त की तरह मैसेज पर ही झगड़ रहे थे.

फैंस को पर्सनली बताना चाहता था

सुधांशु आगे कहते हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर शो छोड़ने की घोषणा इसलिए कि‍ क्योंकि मैं अपनी ऑडियंस के प्रति जिम्मेदारी महसूस कर रहा था. कई लोग सोच रहे थे कि वनराज कहा चला गया. ऐसे में मैंने बताना जरूरी समझा कि अब मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं. मैं नहीं चाहता था कि बाद में उन्हें किसी प्रकार का कोई झटका लगे या फैंस का दिल टूटे. ऐसे में मुझे उन्हें पर्सनली बताना ज्यादा सही लगा.

Advertisement

सुधांशु पांडे टीवी शो के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वो 'राधे','जर्सी', 'बाईपास रोड' जैसी फ़िल्मों का हिस्सा रहे हैं. वो इन दिनों करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रैलर्स' का हिस्सा हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement