टीवी जगत के स्टार कपल्स में से एक सुयश राय और किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग पैरंट बनने की खुशी शेयर की है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत पर सुयश कहते हैं, 'हमने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी ऐसा हो जाएगा. पर जब हमें पता चला, वो मोमेंट बहुत ही खूबसूरत था. तबसे बहुत ही अच्छा लग रहा है, टचवुड!'
'मैं ये मानता हूं कि भगवान ने हमें ये ब्लेसिंग दी है, तो हमें खुले दिल से इसका स्वागत करना चाहिए. बहुत खुशकिस्मत होते हैं वे लोग, जिन्हें यह मौका मिलता है, तो हम बहुत ही खुश हैं और साथ मिलकर इस लम्हे को जी रहे हैं.'
वीडियो कॉल पर होती थी बातें
लॉकडाउन के दौरान किश्वर की प्रेग्नेंसी पर सुयश कहते हैं, 'हालांकि सोचा नहीं था किश्वर की प्रेग्नेंसी का यह वक्त इस तरह से लॉकडाउन में बीतेगा, बहुत प्लान किया था कि अपनी वाइफ को कहीं घुमाऊंगा- फिराऊंगा. पर ठीक है, ये जो दौर है पूरा देश इससे गुजर रहा है, और बहुत जल्द ही यह गुजर भी जाएगा और फिलहाल मेरी कोशिश यही है कि जितना हो सके मैं ऐहतियातन सबकी देखभाल करूं. मैं अप्रैल महीने मैं कोविड पॉजिटिव था. भगवान की कृपा से किसी और को कुछ नहीं हुआ.'
'मेरे घर पर ही स्टूडियो है, जहां मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया था. घर पर हाउस हेल्प हैं, किश्वर के पैरेंट्स हैं, जिससे काफी सपोर्ट मिला. स्टूडियो के बाहर ही ट्रॉली रख दी थी, जिसमें वो खाना और जरूरत की चीजें रख देते थे और मैं ले लेता था, किश्वर से वीडियो कॉल्स पर बातें करता था, तो हां कह सकते हैं कि यह भी मेरे लिए एक नया एक्सपीरियंस था. उस वक्त मेरी यही प्राथमिकता थी कि किश्वर सेफ रहे और उसे प्रेग्नेंसी के दौरान कोई कॉप्लिकेशन न आए. भगवान की दया से हम सब ठीक हैं, स्वस्थ हैं.
उन्होंने आगे बताया कि वक्त अभी बहुत खराब है. मुझे लगता है कि ऐसे वक्त में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए और जब तक बहुत जरूरी न लगे बाहर निकलना अवॉइड करना चाहिए. अब जैसे एक सिचुएशन थी कि किश्वर की पहली सोनोग्राफी होनी थी. जिस दिन मैं पॉजिटिव आया ठीक उसके दो दिन बाद उसे डॉक्टर के पास लेकर जाना था. तो मैं उसके साथ नहीं जा पाया, मुझे बहुत मन था कि उसकी सोनोग्राफी में मैं उसके साथ रहूं पर मेरी मजबूरी थी कि मैं जा नहीं सकता था. फिर उसे अपनी मौसी के साथ जाना पड़ा. बहुत बुरा लगा था कि मैं उसका साथ नहीं दे पा रहा. अब हम एक साथ रहते हैं और कुछ जरूरत पड़ती है, तो डॉक्टर्स हमेशा वीडियो व फोन कॉल पर अवेलेबल रहते हैं.
अपनी हर फिल्म के लिए ऑडिशन देती आई हैं मल्लिका शेरावत, स्टार किड्स पर कही ये बात
गाने के पैशन की वजह से छोड़ दी है ऐक्टिंग
बिग बॉस के बाद मेरे पास काम के बहुत ऑफर्स थे. मैंने दो शोज भी किए लेकिन मन नहीं लग रहा था. मैंने महसूस किया कि मुझसे टीवी ऐक्टिंग नहीं हो पाएगी. इसी बीच आज से दो साल पहले मैंने एक दोस्त के गाने को रेकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. मुझे पता नहीं था कि इस गाने को इतने कम समय में इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. जब लोगों से इतना प्यार मिलता है, तो अंदर से एक मोटिवेशन आती है कि क्यों न इस सिलसिले को आगे बढ़ाया जाए. तब से लेकर अभी तक मैं लगभग 170 से 175 गाने कर चुका हूं. चूंकि मैंने म्यूजिक की कभी कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है, तो मुझे यह पता था कि एक्टिंग के साथ साथ मैं इसे लेकर नहीं चल सकता क्योंकि म्यूजिक को वक्त देना पड़ेगा. और 12 से 13 घंटे की शूटिंग के बाद म्यूजिक के लिए अलग से समय निकाल पाना मेरे लिए पॉसिबल नहीं था. ऐसे में दोनों में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन बचता है. ऐसे में मैंने अपने पैशन को चुनते हुए एक्टिंग की बली दी है.
म्यूजिक के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेना मेरे लिए बहुत ही टफ कॉल था. बहुत ही रिस्क जुड़ा था, मेरे इस डिसीजन के साथ, क्योंकि एक्टिंग से काफी आराम से मेरी इनकम हो जाती थी पर मुझे कहीं न कहीं ये करना था तो मैंने यह डिसीजन लिया. ऐसे में किश्वर काफी सपोर्टिव रहा. उन्होंने मुझे यही कहा था कि 6 महीने का ब्रेक लेकर एक गाना रिलीज करते हैं और देखते हैं कि कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, जिससे आगे के लिए मुझे एक क्लियर पिक्चर मिल सके. रिस्पॉन्स काफी बेहतरीन मिला और यह तीन साल का जो मेरा म्यूजिक का सफर रहा है ,टचवुड! बहुत ही कमाल का रहा है. बहुत सारे लोगों ने मुझसे ये कहा है कि मेरे एक्टिंग में होने का ये फायदा मुझे हुआ कि सॉन्ग के जो लिरिक्स होते हैं, उनको मैं काफी अच्छे तरीके से इमोट कर पाता हूं.
थिएटर में काम मिलने के बाद भी वॉचमैन की नौकरी करता था ये एक्टर, आज है पॉपुलर नाम
किश्वर के सपोर्ट के बिना मुमकिन नहीं था
मुझे लगता है की सबकी अपनी-अपनी प्राथमिकताएं होती हैं. अगर मुझे उस वक्त किश्वर से वो सपोर्ट नहीं मिला होता, तो मेरे लिए यह निर्णय लेना बहुत ही मुश्किल हो जाता, क्योंकि ये बहुत ही बड़ा कदम था. हर किसी का अपना कॉल होता है कि उनकी जिंदगी में उनको खुशी किन चीजों से मिलती है. ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनके लिए पैसा कमाना उनके क्रिएटिव सेटिस्फेक्शन से ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी के इस चैलेंजिंग टाइम में अगर आपके पास काम और पैसा दोनो नहीं है, तो यहां सरवाइव कर पाना बहुत ही मुश्किल है. घर पर बैठने से तो बेहतर है वो लोग जिनके पास काम है, जो खुद के लिए कमा रहे हैं और अपनी फैमिली को भी सपोर्ट कर पा रहे हैं. मैं तो लकी इसलिए रहा क्योंकि मेरे पास सपोर्ट भी था और मेरे म्यूजिक को रिस्पॉन्स जल्दी मिलना भी शुरू हुआ, तो मेरे लिए ये प्लस प्वाइंट था.
बेबी के नाम का होगा टैटू
फैंस मेरे और किश्वर के टैटू क्रेज से वाकिफ हैं. किश्वर के जहां 13 टैटू हैं, वो वहीं मैंने भी 14 टैटू बनवाए हैं. कोविड के टाइम से हमने टैटू नहीं बनवाया है. वरना हर महीने में एकाध टैटू तो बनवा ही लेते थे. अब अगला टैटू हमने बेबी के नाम पर बनाने का प्लान किया है. बेबी के नाम को अलग-अलग भाषाओं में बनवाएंगे. अगस्त के आखिर तक ये खुशखबरी आपको हमारे तरफ से सुनने को मिलेगी.