scorecardresearch
 

अपने डॉग के साथ स्मृति ईरानी ने साझा की तस्वीर, कहा- "जब साडा कुत्ता, टॉमी नहीं शेरू है"

पूर्व अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनीतिक करियर के अलावा अपनी एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं. स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके साथ उनका डॉग नजर आ रहा है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

पूर्व अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ राजनीतिक करियर के लिए जानी जाती हैं. वह हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी राय जाहिर करती हुई नजर आती हैं. स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके साथ उनका डॉग नजर आ रहा है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर 
तस्वीर में देख सकते हैं स्मृति के साथ उनका डॉग नजर आ रहा है. उनकी ये तस्वीर उनके घर की लग रही है. फोटो में देख सकते हैं महामारी को ध्यान में रखते हुए स्मृति ने मास्क का इस्तेमाल किया हुआ है और अपने डॉग को प्यार से पकड़ा हुआ है. अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए स्मृति ने कैप्शन में लिखा, "जब साडा कुत्ता, टॉमी नहीं शेरू है" 

फैंस ने किया रिएक्ट 
स्मृति की इस तस्वीर पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस से बेहद प्यार दे रहे हैं. साथ में वे तस्वीर पर काफी प्रतिक्रियां बटोर रही हैं. जहां एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "आपका शेरू बेहद ही प्यारा है." वहीं, दूसरे यूजर ने हार्ट इमोजी बनाई है. स्मृति अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती नजर आती हैं. हाल ही में स्मृति वाराणसी दौरे पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने पार्टी के लोगों के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. 

Advertisement

सीरियल "क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी" से की थी शुरुआत 
बात करें उनके सीरियल 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' की तो उन्होंने उसमें तुलसी वीरानी के किरदार को बखूबी निभाया था. जिससे उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए उन्‍हें 5 इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, 4 इंडियन टेली अवॉर्ड्स और 8 स्टार परिवार अवॉर्ड्स मिले थे. मालूम हो स्‍मृति ईरानी ने मॉडलिंग के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखा था.

 

Advertisement
Advertisement