scorecardresearch
 

सुरभि संग अनीता ने शेयर किया वीडियो, लिखा कौन कहता है एक्ट्रेस दोस्त नहीं होती, पति ने खोली पोल

वीडियो में अनीता और सुरभि की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. अनीता ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने हाफ बालों में हाई बन बनाया हुआ है. वहीं सुरभि व्हाइट कलर कलर के टॉप और ग्रे पैंट में नजर आ रही हैं. दोनों एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक कैरी किया है.

Advertisement
X
सुरभि-अनीता
सुरभि-अनीता

एक्टर अनीता हसनंदानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के साथ दिख रही हैं. वीडियो में वो फ्रेंडशिप गोल्स देती नजर आ रही हैं.
वीडियो शेयर करते हुए अनीता लिखा-FriendShipGoals I say!
Loveyewwwww.

Advertisement

अनीता ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में अनीता और सुरभि की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. अनीता ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने हाफ बालों में हाई बन बनाया हुआ है. वहीं सुरभि व्हाइट कलर कलर के टॉप और ग्रे पैंट में नजर आ रही हैं. दोनों एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक कैरी किया है.

वीडियो के टैक्स्ट में लिखा है कि लोग अक्सर टीवी एक्ट्रेसेज के बारे में क्या कहते हैं- एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं हो सकती. वो हमेशा मेकअप लगाती हैं और उन्हें गॉसिपिंग पसंद हैं.  

अनीता के इस वीडियो पर उनके पति रोहित ने भी मजेदार कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- दुर्भाग्य से तुम लोगों की आधी टीवी गॉसिप तो मुझे भी पता है. क्योंकि तुम लड़कियां हमेशा फोन पर रहती हो गॉसिपिंग करते हुए.

Advertisement

अनीता बनीं बेटे की मां
 
अनीता की बात करें तो वो इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. इसी साल वो बेटे की मां बनी हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम आरव रखा है. अनीता अक्सर बेटे के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. वर्क फ्रंट पर अनीता को टीवी सीरीज नागिन में देखा गया. इस सीरीज के तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति भी थीं.

 

Advertisement
Advertisement